Site icon Pratap Today News

भारत रत्न,बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती मनाई गई

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 14 अप्रैल 2023 को को सपा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर के घंटरबाग इगलास स्थित कैंप कार्यालय पर भारत रत्न,बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती मनाई गई ।

इस मौके पर सपा के नि जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा डॉक्टर अंबेडकर ने देश का संविधान निर्माण कर देश में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है. समाज में व्याप्त जाति- पाती, छुआ- छूत, भेद -भाव को विभिन्न अनुच्छेद के माध्यम से समाप्त किया ।

और वही नि जिलाध्यक्ष युवजन सभा रंजीत चौधरी ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने ओबीसी समुदाय पर बहुत बड़ा उपकार किया है.छात्र नेता मौ मोहसिन मेवाती ने कहा ओबीसी समुदाय के हक के लिए संविधान में 340 अनुच्छेद बनाकर विशेष अधिकार का प्रावधान किया था परंतु अफसोस है कि आजादी से अब तक उसका अनुपालन पूरी तक नहीं किया गया है।

इस सपा के नि जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर नि जिलाध्यक्ष युवजन सभा रंजीत चौधरी छात्र नेता मौ मोहसिन मेवाती नि जिला सचिव युवजन सभा आरिफ सिद्दीक़ी मुकेश वशिष्ठ सोनू शमशेर खान चौधरी रौतन सिंह डॉक्टर सत्य प्रकाश अजय शर्मा अक्षय यादव इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे मौके पर मौजूद।

Exit mobile version