Site icon Pratap Today News

16 अप्रैल को कैंप लगाकर निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण करेंगे हैंड्स फ़ाॅर हेल्प व नारायण सेवा संस्था

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । सामाजिक संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प और नारायण सेवा संस्थान उदयपुर संयुक्त कार्यक्रम करके दिव्यांगजनो की मदद करेगी। जबकि एक प्रेस वार्ता में संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार ने इस आशय की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था का आगामी कृत्रिम अंग माप शिविर व शल्य चिकित्सा जांच शिविर 16 अप्रैल को होने जा रहा है।

इतना ही नहीं शिविर के बारे में विस्तार से मीडिया बंधुओं को अवगत कराया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 अप्रैल दिन रविवार को डी.एस.बाल सिनियर सैकण्डरी स्कूल दुबे का पडाब के नीचे, नारायण सेवा संस्था, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर व शल्य चिकित्सा जांच शिविर लगाया जाएगा।

वहीं शिविर में सभी दिव्यांगजनों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था भी की जाएगी औऱ सभी मीडिया बंधुओं से निवेदन किया गया कि समाज हित में इस शिविर की जानकारी ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाए।इस पत्रकार वार्ता में संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार के अलावा डॉ.डी.के.वर्मा, विशाल मर्चेन्ट औऱ भुवनेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version