Site icon Pratap Today News

नगर निगम एवं नगर निकाय चुनावों में क्षत्रियों की भूमिका निर्णायक रहेगी – जिलाध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ की एक आवश्यक बैठक मंडल अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह के आवास एटा चुंगी पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री अनिल चौहान ने की जिलाध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बैठक का उद्देश्य नगर निगम एवं नगर निकाय चुनाव में क्षत्रियों की सहभागिता को लेकर बुलाई गई है क्योंकि जनपद अलीगढ़ में सबसे अधिक क्षत्रिय मतदाता है तथा

सभी नगर निकायो में क्षत्रिय मतदाता निर्णायक भूमिका में उपस्थित हैं लेकिन एक जगह वोट न करने के कारण अर्थात एकजुटता ना होने के कारण क्षत्रियों के वोट की कीमत को कोई भी राजनीतिक पार्टी नहीं समझ रही इसलिए अलीगढ़ महापौर एवं अधिकतर नगर निकाय चुनावों के लिए प्रभारी मनोनीत कर

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ इस बार के चुनाव में अग्रणी भूमिकानिभायेगी और सभी राजनीतिक पार्टियों को क्षत्रिय वोटरों को नजरअंदाज करने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। महानगर अध्यक्ष एवं नगर निगम (महापोर चुनाव) प्रभारी नेम सिंह सोलंकी ने कहा कि अलीगढ़ में महापौर के लिए लगभग ढाई लाख क्षत्रिय मतदाता है जो कि

इस बार महापौर के मतदान में निर्णायक भूमिका निभाएंगे और सभी पार्टियों से हम मांग करते हैं कि एक बार क्षत्रिय को महापौर प्रत्याशी बनाया जाए नहीं तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ को प्राप्त 11 दावेदारों में से किसी एक मजबूत दावेदार को महापौर प्रत्याशी बनाया जाएगा।

मंडल अध्यक्ष वीरांगना भावना चौहान ने कहा लगभग 40 वार्डो पर क्षत्रिय मतदाता अपनी निर्णायक भूमिका में रहेंगे और उस प्रत्याशी का समर्थन करेंगे जो क्षत्रिय हित की बात करेगा । इसलिए अधिक से अधिक क्षत्रिय पार्षदों को प्रत्याशी बनाकर उनके लिए क्षत्रिय महासभा प्रचार करेगी ।

युवा जिला अध्यक्ष सौरभ तोमर ने कहा कि आज अधिकतर नगर निकाय चुनावों के लिए प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं उन सभी को 1 सप्ताह में अपने क्षेत्र में जाकर अपनी रिपोर्ट जिला कार्यकारिणी को सोपनी होगी ।

हरदुआगंज नगर निकाय के प्रभारी अनिल चौहान एवं बंटी जादौन को जलाली प्रभारी डैनी टाकुर राजा ठाकुर चंदौस प्रभारी भूपेंद्र सिंह अमित सिंह खैर प्रभारी धीरू पहलवान सुनील चौहान जवा प्रभारी अंकित चौहान रॉबी ठाकुर बरौली प्रभारी प्रवेंद्र राणा धर्मेंद्र सिंह विजयगढ़ प्रभारी सौरभ तोमर विनोद चौहान मडराक प्रभारी संदीप चौहान मोनू ठाकुर गभाना प्रभारी विवेक प्रताप सिंह एवं धर्मेंद्र सिंह को बनाया गया है ।
बैठक में सुनील जादौन लोकेंद्र सिंह पूजा सेंगर अखिलेश तोमर सौरभ तोमर विनोद चौहान डे नी ठाकुर विवेक प्रताप सिंह नरेंद्र सिंह राकेश ठाकुर रंजीत तोमर बंटी जादौन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

Exit mobile version