Site icon Pratap Today News

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर मैक्सिको में गिरफ्तार, एक-दो दिन में भारत लाया जाएगा

स्वतंत्र सिंह भुल्लर कि रिपोर्ट

 

 

नई दिल्ली। विदेशी जांच एजेंसी एफबीआई की मदद से मैक्सिको के पास पकड़ा गया फरार गैंगस्टर बॉक्सर दीपक। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश से बाहर पहली बार किसी बड़े गैंगस्टर को पकड़ने में कामयाबी पाई है।

स्पेशल सेल की टीम ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई और इंटरपोल की मदद से देश के शीर्ष दस गैंगस्टरों में शुमार दीपक पहल उर्फ पहलवान उर्फ बॉक्सर को मैक्सिको के पास गिरफ्तार किया है।

केंद्रीय गृहमंत्रालय के सूत्र के मुताबिक गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को अगले एक-दो दिन में भारत लाया जा सकता है। दिल्ली पुलिस सिविल लाइंस में बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या मामले में बॉक्सर की तलाश कर रही थी। वह बरेली से रवि अंटिल नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कोलकाता के रास्ते जनवरी 2023 में मैक्सिको भाग गया था।

पासपोर्ट पर मुरादाबाद, यूपी का पता दिया था। दीपक 2016 में बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस कस्टडी से गोगी को छुड़ाने के बाद चर्चा में आया था।

Exit mobile version