सलाहउद्दीन अयूबी की रिपोर्ट
गंगटोक । सिक्कम में बर्फीले तूफान में 150 पर्यटकों के फंसे होने की खबर है, 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 80 लोगों के अभी भी बर्फ में दबे होने की खबर, कई लोगों को बचाया गया।
पुलिस व सेना रेसक्यू में जुटी। भारतीय सेना ने पिछले बुधवार को भी उत्तरी सिक्किम के योंगडी से 450 से अधिक पर्यटकों को बचाया था, जहां वे भारी बर्फबारी के कारण फंसे हुए थे।
साथ ही इस हादसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एवलांच पर दु:ख व्यक्त किया, कहा सिक्कम में फंसे लोगों के लिए हर संभव मदद पहुंचायी जाएगी। अब तक 7 पर्यटकों की मौत होने की पुष्टि की गई।