Site icon Pratap Today News

श्री वार्ष्णेय मंदिर में पाटोत्सव पर हुआ दुग्धाभिषेक, वासुदेवाय महायज्ञ , रात्रि में छप्पन भोग लगाकर हुई महा आरती

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ । महानगर मध्य स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मन्दिर अलीगढ़ का 23 वाँ पाटोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है ।

श्री वार्ष्णेय मन्दिर के प्रवक्ता भुवनेश आधुनिक एवम कान्हा वार्ष्णेय के अनुसार श्री वार्ष्णेय मन्दिर के महन्त पंडित मनोज मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य प्रातः 10 बजे ठाकुर जी का दुग्धाभिषेक विधि विधान से कराया । तत्पश्चात श्री वासुदेवाय महायज्ञ को वैदिक मंत्रों के साथ पूर्ण कराया गया ।सभी भक्तों ने अपनी आहुतियाँ दी ।

रात्रि में ठाकुर जी की महाआरती 2100 थालों से की गई । महाआरती में जब एक साथ 2100 थाल आरती के लिए उठे तो मानो समुद्र की लहरें उठ रही हों । भक्तों की ऐसी भारी भीड़ उमड़ पड़ी कि श्री वार्ष्णेय मंदिर का विशाल प्रांगण भी छोटा पड़ गया । इस अवसर पर छप्पन भोग के दर्शन भी सभी भक्तों ने किए ।

इस अवसर पर पाटोत्सव कार्यक्रम में व्यवस्था से जुड़े बन्धुओं में विधायक मुक्ता संजीव राजा , राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप , पुखराज सराफ , एल डी वार्ष्णेय ,आशा वार्ष्णेय , मंदिर महंत मनोज मिश्रा , पंडित महेश बृह्मचारी , यतेंद्र वाई के , धीरेन्द्र गुप्ता फोटो , गुलाब चंद्र सुपारी वाले , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , पारस गुप्ता , दीपेंद्र गुप्ता दीपलाइन ,

अन्नू बीड़ी , संजीव बैभव , बृजेश आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट , पार्षद अलका गुप्ता , योगेश वार्ष्णेय बंटी , राजू गनपत , अनमोल प्लास्टिको , मनोज गुप्ता पप्पू खलीफा , विवेक गुप्ता पलक , संजय बालाजी , राहुल स्क्रैप , नीरू स्क्रैप , अमित शेखर सर्राफ , रचना शेखर , ज्ञान प्रकाश पीतल , ललित वाई के, नरेन्द्र मृदु , गोपाल सासनी , सुमित गोटेवाल , देवेंद्र ठेकेदार , मनोज ठेकेदार , गौरव ब्रास , मनोज गुप्ता लकी , नवनेन्द्र डब्बू ,सुनयना गुप्ता , आभा वार्ष्णेय , सीमा टाफी , लक्ष्मी वार्ष्णेय , दुर्गेश वार्ष्णेय , शैल वार्ष्णेय , शैल गुप्ता ,दामिनी वार्ष्णेय , खुशी वार्ष्णेय , रुचि गोटेवाल , शिवानी ब्रास , तनु गुप्ता ,अनु लक्की , हिमानी वार्ष्णेय , अंजू वार्ष्णेय ,अनु सर्वेश , रविता वार्ष्णेय, हर्षिता नंदन , दीपिका वार्ष्णेय आधुनिक , अंजना वार्ष्णेय , सरिता वार्ष्णेय , रेनू काकी ,ममता वार्ष्णेय , उमा वार्ष्णेय , वंदना वार्ष्णेय , विमल वार्ष्णेय ,

नितिन स्वरूप वेवसाइट , विष्णु शेखर गुप्ता , अनिल राज गुप्ता , अनिल सासनी , प्रमोद शैल , श्याम जी कपड़ा वाले , अनिल शिव , देवेंद्र भोला , त्रिलोकी आस्था , जीतेन्द्र जीतू , कान्हा वार्ष्णेय , यतीश वार्ष्णेय , अनुपम सज्जू , मिलिंद वार्ष्णेय , भरत वार्ष्णेय , संतोष डिब्बा , शैलेन्द्र शैलू प्रधान , कृष्ण कुमार सीटू , कमल गुप्ता बाबा गारमेंट्स , अंकित वार्ष्णेय , अमित गुप्ता किताब , गौरव पीतल , कन्हैया लाल गुप्ता , धर्मेंद्र चंद्रा , एडवोकेट सुमित साय्न्टिफिक , तन्मय वार्ष्णेय , संदीप वार्ष्णेय घी , घनेन्द्र कुमार गुप्ता , रिकेश वार्ष्णेय , मनोज एडवोकेट , दीपांशु वार्ष्णेय ईंट , वीरेश वार्ष्णेय तार , तनुराग वार्ष्णेय , निखिल वार्ष्णेय , सुनील मित्तल , नीटू शर्मा , गिरधर वार्ष्णेय , बंटी जायसवाल आदि उपस्थित ।

Exit mobile version