Site icon Pratap Today News

एनिमल फीडर्स और वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन ने करवाया एंटी रेबीज़ वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

 

 

अलीगढ़। एनिमल फीडर्स संस्था जो कि पिछले तीन वर्षों से निरंतर आवारा पशुओं को प्रतिदिन भोजन प्रदान करने का कार्य कर रही है, ने वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन के एनिमल प्रोटेक्शन नेटवर्क के अंतर्गत अलीगढ शहर में आवारा श्वानों की सुरक्षा के लिए एंटी रेबीज़ टीकाकरण शिविर का आयोजन करवाया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन संस्था, जो कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जानवरों के कल्याण और संरक्षण पर कार्य कर रही है, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जिले के सासनी गेट क्षेत्र एवं आस पास के इलाके जैसे मथुरा रोड, खिरनी गेट, बैंक कॉलोनी, हाथरस अड्डा ,सब जगहों पर टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। वेटेरिनरी डॉक्टर डॉ विराम वार्ष्णेय जी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन संस्था के कंट्री हैड गजेंद्र शर्मा का कहना है कि “पशु संरक्षण पर हम दुनिया के बहुत सारे देशों में जानवरों की भलाई और उनकी रक्षा के लिए काम कर रहे हैं और अपने विभिन्न प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत अब हम भारत के विभिन्न शहरों में पशु संरक्षण नेटवर्क (एनिमल प्रोटेक्शन नेटवर्क) स्थापित कर रहे हैं।

अलीगढ में एनिमल फीडर्स संस्था एवं इसके वालंटियर्स द्वारा एनिमल प्रोटेक्शन नेटवर्क का हिस्सा बन आवारा और बेसहारा श्वानों का एंटी रेबीज़ टीकाकरण एवं उन्हें खाना खिलाये जाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। हम क्षेत्रीय अधिकारियों, संस्थाओं, लोकल वालंटियर्स एवं लोगों से अपील करते हैं की वह सब इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले इस आयोजन को सफल बनाएं। ”

एनिमल फीडर्स संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष यश मणि जैन ने बताया कि आवारा श्वानों में भी यह टीकाकरण उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि पालतू श्वानों के लिए है। यह शिविर आवारा श्वानों की सुरक्षा के साथ साथ जन सामान्य की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लगवाया गया है, जिससे कि अगर आवारा श्वान गलती से किसी को काट भी ले तो उसे रेबीज़ जैसी भयानक बीमारी होने का खतरा न रहे।

संस्था के सदस्यों से बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी भी मिली की रिफ्लेक्टिंग कॉलर भी श्वानों को पहनाए जाएंगे, जिससे बढ़ते दुर्घटना के मामले में कमी आए।

कार्यक्रम में एनिमल फीडर्स की तरफ से युक्ति गुप्ता, शंभू पंडित, आर्ची गुप्ता, यश मणि जैन, गौरव यादव, दक्ष बंसल, भरत अग्रवाल,भूमिका , आदि लोग मौजूद रहे तो वहीँ वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन संस्था की तरफ से वालंटियर नेटवर्क मैनेजर निशांत गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

शिविर दोपहर 3 बजे से आगरा रोड स्थित विनायका स्टोर्स पर लगाया गया और रेबीज़ जैसी बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लोगों को इसके बारे में जानकारी भी दी गयी।

Exit mobile version