Site icon Pratap Today News

राष्ट्र की अमूल्य धरोहर थे डॉक्टर लोहिया जी – अर्जुन ठाकुर

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर के घंटरबाग इगलास स्थित कैंप कार्यालय पर निवर्तमान प्रदेश सचिव ठाकुर सोमवीर सिंह और अर्जुन ठाकुर के संयुक्त नेतृत्व में डा. लोहिया राम मनोहर लोहिया जी की 113 वी जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण करके मनाई गई।

सपा के नि जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा कि राम मनोहर लोहिया ने अपनी प्रखर देशभक्ति और तेजस्‍वी समाजवादी विचारों के कारण अपने समर्थकों के साथ ही अपने विरोधियों के बीच भी अपार सम्मान हासिल किया।

प्रदेश सचिव ठाकुर सोमबीर सिंह तोमर ने कहा कि लोहिया जी ने हमेशा समाजवादी सिद्धांतों के लिए संघर्ष किया हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर ही समाजवाद को हासिल करना है यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

छात्र नेता मौ मोहसिन मेवाती ने कहा कि देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें से एक थे राममनोहर लोहिया आदि मौजूद रहे।

इस मौके पर अर्जुन ठाकुर ठाकुर सोमवीर सिंह तोमर मोहसिन मेवाती पूरन सिंह नीरज कुमार मुकेश वशिष्ठ सोनू शमशेर खान इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version