Site icon Pratap Today News

‘सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है ?’ वाले बयान पर राहुल गांधी को 2 साल की सजा

तुरंत मिली जमानत, सजा पर 30 दिन की रोक

सलाउहुद्दीन अयूबी की रिपोर्ट

सूरत (गुजरात)। ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है ?’ वाले बयान पर सूरत की कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई। सजा के बाद उन्हे जमानत मिल गई, फिलहाल कोर्ट ने सजा के अमल पर 30 दिन की रोक लगा दी है।

कोर्ट ने राहुल को इसी समय में ऊपरी अदालत में अर्जी दाखिल करने का वक्त दिया है, वे इस दौरान परमानेंट बेल के लिए भी आवेदन कर सकते है। राहुल ने 2019 में कर्नाटक में एक रैली में ये बयान दिया था।

राहुल के इस बयान को पूरे मोदी समाज का अपमान बताते हुए भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। गुजरात की सूरत कोर्ट ने चार साल पुराने इस मामले में गुरुवार को राहुल को दोषी ठहराया था, कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी कोर्ट में मौजूद रहे।

Exit mobile version