Site icon Pratap Today News

करणी सेना महिला शक्ति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़। करणी सेना महिला शक्ति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष ममता सिंह के नेतृत्व में सुरेंद्र नगर स्थित मिथिलेश्वर् धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायती गौशाला नगला मसानी की अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता जी ने दीप प्रज्वलित कर की। प्रमुख वक्ता डॉ रश्मि तोमर जी ने सभी बहनों को महिला सशक्तिकरण का आशय बताया।

कार्यक्रम मे सभी बहनों ने और बच्चों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया । खुशबू शर्मा और मुस्कान शर्मा ने बहुत ही प्यारे अंदाज मे स्वागत गान पर नृत्य प्रस्तुत किया।

दिशा राघव राधा जी के और राघव कृष्णा जी के रूप मे सभी को मंत्रमुग्ध कर रहे थे। रुचि राघव और पूनम सिंह जी के’ जोगी जी धीरे धीरे’ नृत्य पर तो सभी झूम उठे।

मनीषा भारद्वाज, अंजना शर्मा, सुगंधी वार्ष्णेय, शीतल शर्मा ने जय जय शिव शंकर पर डांस कर समाँ बाँध दिया। अंशिका जादौन , रिया जादौन, अंजली जादौन ने होली के बहाने मत छेद कान्हा तू पर शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मे कुछ गेम भी थे।

कार्यक्रम का संचालन पूजा सेंगर और रेनु शर्मा ने किया। भारती गौतम ,पूनम सिंह, भावना चौहान और सुगंधी वार्ष्णेय ने सभी बहनों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम मे सृष्टि सेंगर, रोशनी सिंह, सरिता सिंह, सीता शर्मा, अनुराधा राठी, सीता वर्मा, अनीता शर्मा, विनीता शर्मा, आशा चौधरी, शिवांगी राजपूत , मनीषा भारद्वाज उपस्थित रहीं।

Exit mobile version