नीरज जैन अपने सहयोगी आलिम सिदीकी की रिपोर्ट
बाराबंकी । उत्तर प्रदेश की एक बड़ी दीनी दरशगाह दारुल उलूम अहले सुन्नत हशमत उल उलूम रामपुर कटरा जिला बाराबंकी की प्रबंध समिति का इलेक्शन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की गई।
जिसमें जनाब गुलाम दस्तगीर अशरफी को प्रबन्ध समिति का अध्यक्ष व इम्तियाज अहमद कादरी को उपाध्यक्ष और सलीम रजा अंसारी को प्रबंधक व इश्तियाक नूरी को कोषा अध्यक्ष चुना गया इसके अलावा 9 सदस्य कार्यकारिणी का भी गठन हुआ इस मौके पर बहुत से लोगों ने सभी प्रबंध समिति को
शुभ कामनाएं एवम मुबारकबाद दी।
जिसमे खानकाहे हांफिया के सज्जादा नशीन हज़रत मौलाना शुहैब क़ादरी वा नायब सज्जादा नशीन हाफिज मोहम्मद अवैस साहब, मदरसा मेरातुल उलूम के प्रबंधक जनाब सलीम कादरी व मदरसा मखदूमिया के प्रिंसिपल हाफिज मोहम्मद इरशाद साहब जिला परिषद सदस्य कलाम प्रधान साहब, मोहम्मद कलीम प्रधान सहादतगंज व नियाज़ प्रधान रामपुर भवानीपुर वह सभी क्षेत्र के लोगों ने शुभकामनाएं दी।