नीरज जैन की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद । विगत 11 एवं 12 मार्च को राजस्थान के बीकानेर रविंद्र रंगमंच ऑडिटोरियम में सेव दा ह्यूमिनिटी राष्ट्रीय हित सर्वोपरी नारे के साथ राष्ट्रहित फाउंडेशन एवं कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में ग्लोबल ह्यूमानिटी चेंजमेकर अवॉर्ड एवं अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवक अधिवेशन का आयोजन किया गया ।
जिसमें भारत भर से लगभग 650 जिलों में समाज सेवा कार्य करने वाले समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा विश्व में अपनी सामाजिक सेवाएं देने वाले लगभग 178 देशों में कार्यरत समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियो ने प्रतिभाग किया इसी के साथ स्वर्गीय लालाराम चंद्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष खतौली निवासी डॉ अंकुर प्रकाश गुप्ता उर्फ मानव गुप्ता को भी इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक तथा बीकानेर ट्रामा सेंटर के नर्सिंग ऑफिसर श्रीमान मेवा सिंह ने की तथा बतौर मुख्य अतिथि 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध में गैलंट्री सेना मेडल प्राप्त कर्नल हेम सिंह शेखावत जी तथा कारगिल युद्ध में अपने दोनों पैर तथा एक हाथ गवा कर भी कारगिल फतेह करने वाले नायक दीप चंद जी आयोजित रहे।
कांफ्रेंस में विश्व भर में उत्पन्न होने वाली रक्त संबंधी समस्याओं पर गहन विचार विमर्श कर आपसी सहयोग निर्धारित किया गया जिससे जरूरत पड़ने पर रक्त के अभाव में किसी की जान नहीं जा पाए इसी के साथ प्रवासी लीगल ऐड सेल द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष से विश्व के 176 देशों में काम करने गए ।
भारतीयों को आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहयोग एवं समन्वय स्थापित किया गया तथा खतौली निवासी डॉ अंकुर प्रकाश गुप्ता को प्रवासी लीगल एड सेल की सदस्यता भी प्रदान की गई इसी के साथ अहमदाबाद रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से मूक बधिर व्यक्तियों के लिए मौजूदा नवीनतम उपचार तकनीकों पर भी विचार विमर्श हुआ।
जिससे कि मूकबधिर मरीजों को बहुत ही सहायता प्राप्त होगी इसी के साथ खतौली निवासी स्वर्गीय लालाराम चंद्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी स्टेट ब्रांच लखनऊ के आजीवन सदस्य डॉ अंकुर प्रकाश गुप्ता उर्फ मानव गुप्ता को ह्यूमानिटी चेंजमेकर अवार्ड के साथ सन्मान चिन्ह अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित भी किया गया।