Site icon Pratap Today News

श्वेता यादव ने वैज्ञानिक बनकर किया जिले का नाम रोशन

उपेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

 

उत्तर प्रदेश । बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के रेलवे रोड़ पर शिवाजी नगर निवासी श्वेता यादव पुत्री हरेद्र यादव ने वैज्ञानिक बनकर जिला बुलन्दशहर का नाम रोशन कर दिया।

श्वेता यादव के पिता वरिष्ठ ऐडवोकेट हरेद्र यादव ने बताया की हमारी बेटी डॉ0 श्वेता की मेहनत रंग लिया इसकी मेहनत ने इसको एक वैज्ञानिक बनाकर जिले का नाम रोशन किया है ओर बताया की श्वेता को उसकी अकादमिक एंव वैज्ञानिक उपलब्धियों के लिए प्रतिष्ठित

भारतीय राष्ट्रीय युवा विज्ञान अकादमी ने वर्ष 2023 में अपनी सदस्यता देकर सम्मानित किया है। बताया गया है की डॉ0 श्वेता यादव देश की एक नामी युवा पर्यावरणविद है जो की वायुमंडलीय ऐरोसोजल ओर उनके जलवायु परिवर्तन पर प्रभाव पर वैज्ञानिक शोध कार्यो में लगी है।

उनके इन्ही शोध कार्यो के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय फुलब्राइट कलाम क्लाइमेट फेलोशिप से 2017 में नवाजा जा चुका है जिसके अंतर्गत वह भारत सरकार की ओर से अमेरिका में भी अपने शौध कार्यो का योगदान देकर आ चुकी हैं ओर बताया की फिलहाल में श्वेता जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर तैनात है ओर जम्मू में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम लागू करने में एक अग्रणी भूमिका निभा रही है ।

और बताया की हमारी बेटी की उपलब्धियों से हम लोग बहुत खुश हैं ओर हम चाहते हैं की भारत की हर बेटी भारत का नाम रोशन करें। ओर सरकार भी बेटी बचाओ बेटी पढाओं पर काम कर रही है।

Exit mobile version