Site icon Pratap Today News

शाह कोचिंग इंस्टीट्यूट में हाई स्कूल व् इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह (फेयरवेल पार्टी) का आयोजन किया

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

 

अलीगढ़। महानगर के वार्ड नं 35 में शाह कोचिंग इंस्टीट्यूट में हाई स्कूल व् इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह (फेयरवेल पार्टी ) का आयोजन रहीस सर के नेतृत्व में किया गया। जिसमे समाजवादी पार्टी अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी चीफ़ गेस्ट ,महासचिव मनोज यादव गेस्ट, विनीत यादव वार्ड नं 35 के समाजवादी पार्टी के पार्षद उम्मीदवार को गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया ।

लेकिन किन्ही कारणवस , अब्दुल हमीद घोसी महानगर अध्यक्ष व् मनोज यादव महासचिव नहीं पहुंच सके । इसी को लेकर वार्ड नं 35 के समाजवादी पार्टी पार्षद उम्मीदवार विनीत यादव ने उनके कर्तव्य का पालन करते हुए।

छात्र छात्राओं को फूल माला पहना कर व् सार्टिफिकैट दे कर स्वागत सम्मान किया।वही कोचिंग मैनेजिंग डायरेक्टर रहीस सर व् बच्चों के द्वारा आए सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया। सभी छात्र छात्राओं ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए अभिवादन किया।

वही रहीस सर ने सभी छात्र छात्राओं में से किन्ही दो को मिस्टर फेयरवेल व् मिस फेयरवेल चुनने का दायित्व विनीत यादव व् सभी अतिथियों को सौंपा जिसमे निष्पक्ष फैसला लेते हुए मिस्टर फेयरवेल अरमान पुत्र काले ख़ान व् मिस फेयरवेल मुस्कान पुत्री मो. जमाल को चुना ।

इसी के साथ अरमान, मुस्कान को मिस फेयरवेल व् मिस्टर फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। बाकी छात्र छात्राओं ने दोनो को मुबारबाद दे कर हौसला अफजाई की।

इस मौके पर वार्ड नं 35 के समाजवादी पार्टी के पार्षद उम्मीदवार विनीत यादव, कैप्टन नीरज, जीशान सैफी, शाजिद अब्बासी, नाजिर मलिक,फिरोज मलिक,भूपेश यादव, सब्बू खान,अमन खान, एड.साबिर अली,डॉ,अलीहसन, नफीश चौधरी, छात्र छात्राओं में शान मो., अरवाज,मो. आबिद,अरमान,नवी हसन, शाइस्ता, शहरीन, फिज़ा मुस्कान,आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version