Site icon Pratap Today News

एक और बदमाश मिट्टी में मिला उमेश पाल व गनर को पहली गोली मारने वाला शूटर उस्मान चौधरी मुठभेड़ में ढेर

नीरज जैन की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश। प्रयागराज के सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड में एक हफ्ते बाद दूसरा शूटर मुठभेड़ में ढेर। सुबह तड़के पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल विजय उर्फ उस्मान चौधरी को एनकाउंटर में मार गिराया।

जवाबी फायरिंग में कांस्टेबल नरेंद्र के भी घायल होने की खबर है। शूटर उस्मान को मुठभेड़ में गंभीर रुप से घायल होने के बाद पुलिस द्वारा स्वरुपरानी अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कहा जा रहा है उमेश पाल एवं पुलिस के गनर पहली गोली चलाने वाला उस्मान चौधरी ही था। शूटर उस्मान चौधरी प्रयागराज के कौंधियारा के लालपुर में छुपा था। उस्मान लालपुर का ही रहने वाला था, एसओजी की टीम ने घेराबंदी की तो उस्मान ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।

डीसीपी प्रयागराज दीपक भूकर एवं एसटीएफ टीम की बदमाश से हुई मुठभेड़। 50 हजार का ईनामी थि विजय चौधरी उर्फ उस्मान।

Exit mobile version