Site icon Pratap Today News

श्याम बाबा की तृतीय विशाल निशान यात्रा निकली

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । एक बार फिर से श्याम बाबा की विशाल निसानयात्रा निकाली गई जिसमें कि सभी श्याम प्रेमी पीले वस्त्रों में श्याम ध्वजा लेकर चल रहे थे जिसमें की इत्र बरसा और गुलाल के साथ वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि साथ में साउंड के साथ सभी श्याम प्रेमी नाचते झूमते गाते बाबा श्याम को मनाते गिलहराज जी मंदिर की ओर आगे को बढ़ रहे थे ।

रास्ते में उनका भव्य स्वागत विभिन्न लोगों द्वारा फूल बरसा एवं अन्य खाद्य पदार्थों के द्वारा किया गया सर्वप्रथम इसकी शुरुआत मंदिर पर बाबा श्याम के श्रृंगार के साथ फिर यज्ञ के द्वारा निशानों की पूजा के बाद निशान वितरण इसके साथ निशान यात्रा का शुभारंभ हुआ बाबा का शृंगार ऐसा लग रहा था ।

कि कि बाबा साक्षात खाटू से आज भक्तों की सुनने के लिए बैठे हैं इसी के साथ बाबा चलविराजमान ढोला जिसमें बाबा वृंदावन के फूलों से सजे हुए बैठे थे और सभी भक्तों को आशीर्वाद दे रहे थे ।

इस निशान यात्रा में सभी श्याम प्रेमी पीले वस्त्रों में चल रहे थे जिससे सारा वातावरण श्याम में हो गया ऐसा लग रहा था कि इतनी मनोहारी छटा केवल खाटू और वृंदावन में ही देखने को मिलती है ।

इसी के साथ मंदिर के मुख्य महंत योगी कौशल नाथ जी ने विशेष मंदिर की टीम इसमें करीब 200 सदस्य बाबा की पालकी के एवं निशान वितरण के कार्य में लगाए हुए थे जो कि अपने कार्य को विशेष रूप से अंजाम दे रहे थे पूरी टीम की अगुवाई साथ चल रहे लोकेश गोयल मोहित वार्ष्णेय दीपक बृजवासी रवि गोस्वामी एवं पुनीत गुप्ता संभाले हुए थे।

Exit mobile version