दवाई व बेहतर पौष्टिक आहार के लिए परेशान था परिवार
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था को सूचना मिली की योगेश शर्मा की दो बेटी प्राची शर्मा 13 वर्ष,नंदनी शर्मा 9 वर्ष कुछ समय पहले एक दुर्घटना मे जल गई थी।
लोगों की मदद लेकर और कर्जा लेकर मजदूर पिता ने उनका उपचार करा रहा था। हैंड्स फ़ॉर हैल्प की टीम ने जब पीड़ित परिवार के घर जाकर देखा तो बच्चियों की स्थिति काफी गम्भीर थी।
परिवार ने संस्था से बच्चियों की दवाई व बेहतर पौष्टिक पोषाहार की मदद मांगी,बड़ी बेटी प्राची शर्मा काफी गम्भीर अवस्था में है। पिता की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। इसलिए बच्चियों की ड्रेसिंग भी नही हो पाई थी। संस्था ने फिलहाल तत्काल प्रभाव से दोनों बच्चियों के लिए दवाइयां व पोषाहार की व्यवस्था कर दी है।
संस्था आगे भी परिवार को मदद करने का प्रयास करेगी। परिवार की मदद मे डॉ०नितिका गर्ग (शिवम केयर सेंटर),नित्य प्रकाश (बंधु मेडिकोज),जितेंद्र वार्ष्णेय (दयाल फार्मा),का विशेष सहयोग रहा। इस नेक कार्य में संस्था के उपस्थित सदस्य- सुनील कुमार(संस्थाध्यक्ष),डॉ०डी के वर्मा,चिराग कुमार,अनिल गौड़,भुवनेश शर्मा आदि रहें।