Site icon Pratap Today News

श्री वार्ष्णेय मंदिर में रंग भरनी एकादशी पर लठामार होली की धूम ,भक्तों ने राधा कृष्ण स्वरूपों के साथ जमकर खेली होली

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

 

 

अलीगढ़ । श्री वार्ष्णेय मंदिर अलीगढ पर प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी रंग भरनी एकादशी पर लठामार होली की धूम मची रही । फुूलों की होली और हर्बल रंग गुलाल के मध्य योगीराज श्री कृष्ण और बरसाने वाली राधा की भक्ति रस मे डूबकर भक्त भजनों पर नृत्य करते रहे ।

श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि लठामार होली कार्यक्रम पारम्परिक रूप से ठाकुर जी की विशेष पूजा के साथ प्रारम्भ हुआ ।

श्री वार्ष्णेय मंदिर के महंत पंडित मनोज मिश्रा एवं पंडित महेश ब्रह्मचारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य ठाकुर जी एवं राधा रानी का पूजन कराया । सतरंगी परिधानों मे ठाकुर जी के साथ साथ समस्त विग्रहों ने जब दर्शन दिये तो भक्त तो मानो पागल हो उठे ।

श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वाले और अध्यक्ष एल डी वार्ष्णेय ने सभी विग्रहों को गुलाल लगाकर होली कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । भजन संध्या मे राधा कृष्ण के स्वरूपों के साथ होली का आंनद दुगना हो गया ।

राधा रानी की सखियाँ लहंगा पहनकर जब होली की तैयारियों मे लगी हुयी थी ऐसे मे ब्रज के हुरियारे उनपर रंग डालने आए तो लठ पड़ना स्वाभाविक ही था । कान्हा के साथ आये ग्वाल बालों , हुरियारों पर राधा रानी की सखियो ने खूब लठ बरसाये ।

ग्वाल बालों ने भी अपना बचाव ढालों के माध्यम से किया । कन्हैया के ग्वाल बाल और राधा रानी की सखियाँ इस होली का आंनद लेते रहे । होली के बाद बरसाने के निवासियों ने सभी आगन्तुकों का स्वागत स्वादिष्ट व्यंजनों से किया ।

श्री वार्ष्णेय मंदिर के महंत पंडित मनोज मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष रंग भरनी एकादशी पर सभी भक्तों को प्रसाद रूप मे टेसू के फूल और पवित्र गुलाल प्रदत्त किया जा रहा है।

भक्त होली खेलते मे उन टेसू के फूलों को अपने टेसू के फूलों के पानी मे डाल दें व गुलाल को अपने गुलाल मे मिलाकर होली खेलें । ठाकुर जी की कृपा से आपकी त्वचा रोग अवश्य कम होंगे । साथ मे जनमानस से विनम्र अपील की कि होली पर रंग खेलते समय केमिकल के रंगों का प्रयोग ना करें । केवल हर्बल रंगों और टेसू के फूलों के पानी से ही होली खेलें ।

लठामार होली को सफल बनाने के लिए राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वाले , एल डी वार्ष्णेय , लक्ष्मी वार्ष्णेय , धीरेन्द्र गुप्ता फोटो , यतेंद्र वाई के , अनूप गुप्ता , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , बृजेश कंटक , संजीव वैभव , पार्षद अलका गुप्ता ,सीमा टाफी , गुलाब चंद्र सुपारी वाले , देवेंद्र वार्ष्णेय भोला , अमित शेखर सर्राफ , किशोर वार्ष्णेय , उमेश सरकोंडा , अनमोल प्लास्टिको , सुभाष लिटिल , अन्नू बीड़ी , मंदिर महंत पंडित मनोज मिश्रा , महेश ब्रह्मचारी , राहुल स्क्रैप , जितेंद्र वार्ष्णेय जीतू ,कान्हा वार्ष्णेय, योगेश वार्ष्णेय बंटी , निखिल वार्ष्णेय , गिरधर वार्ष्णेय , गिरीश वार्ष्णेय , आशा वार्ष्णेय , राखी नवमान , दुर्गेश वार्ष्णेय , उषा वार्ष्णेय , अंजू वार्ष्णेय ,राजू गनपत , संतोष डिब्बा , अन्नू बीड़ी , संदीप नक्षत्र , यतीश वार्ष्णेय , मिलिंद वार्ष्णेय , नकुल गुप्ता जुगन्नू टेंट , ख्य्यालीराम वार्ष्णेय , विपिन राज गुप्ता , अनिल कुमार वार्ष्णेय , रोहित कुमार गोल्डी , अमित नवमान , अंकित , विजय गुप्ता साई आदि उपस्थित रहे ।

Exit mobile version