Site icon Pratap Today News

विधानसभा में विशेषाधिकार के दोषी सभी 6 पुलिसकर्मियों को सुनाई गई एक दिन की सजा

विस में बनाई गई जेल में रात 12 बजे तक रखा जाएगा

नीरज जैन की रिपोर्ट

 

लखनऊ । विधानसभा में विशेषाधिकार हनन कार्यवाही के दौरान सभी दोषी 6 पुलिसकर्मी अधिकारी सदन में पेश हुए। यूपी विधानसभा में लगी अदालत, दोषियों पर करावास का प्रस्ताव स्वीकृत। अन्य दलो से पूछे जाने पर अपना दल के आशीष पटेल ने कहा अध्यक्ष जी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं ।

निशाद पार्टी के संजय निशाद ने कहा कि दोषियों पर जो कार्यवाही हो उसका समर्थन है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अध्यक्ष जी के निर्णय से सहमत हैं। कांग्रेस की अनुराधा मिश्रा ने भी कहा निर्णय पर सहमत हूं। जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह ने कहा आपके निर्णय से सहमत हूं। बसपा के उमाशंकर सिंह ने भी निर्णय पर सहमत जताई।

दोषियों से उनका पक्ष पूछे जाने पर..

अब्दुल समद व अन्य ने कहा कि राजकीय दायित्वों के निर्वाहन में जो गलती हुई उनके लिए हम हाथ जोड़कर क्षमा मांगते हैं। हमको क्षमा करें, हम भविष्य में सभी माननीय सदस्यों का सम्मान करेंगे। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना का प्रस्ताव- एक दिन रात 12 बजे तक कारावास दिया जाए।

विधान सभाध्यक्ष- संविधान मे कहा गया है ‘ हम भारत के लोग’…सदन का निर्णय महत्वपूर्ण है, इसका संदेश दूरगामी होंगे, हमारे संविधान हमारी जीवन रेखा हैं। संसदीय कार्यमंत्री के प्रस्ताव पर एक संदेश जाना चाहिए,आने वाली पीढ़ियों को उदाहरण देने के लिए जरूरी है।

विशेषाधिकार समिति द्वारा विस्तृत जांच की जा चुकी है। सभी दोषियों को कारावास की सजा दी जाए, संसदीय कार्यमंत्री के प्रस्ताव को स्वीकृति सहित दोषियों को एक दिन कारावास दिया जाए। विधानभवन के ऊपर कारावास में भेजा जाय।

Exit mobile version