Site icon Pratap Today News

40 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए भाजपा विधायक के बेटे के घर से 6 करोड़ की नगदी बरामद, तलाशी अभी जारी

स्वतंत्र सिंह भुल्लर की रिपोर्ट

नई दिल्ली। कर्नाटक में चुनाव से पहले भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कर्नाटक के लोकायुक्त की छापे की कार्रवाई में बेंगलुरु में करीब छह करोड़ रुपए कैश की बरामदगी हुई है।

लोकायुक्त के अधिकारियों ने भाजपा विधायक के. मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल के आवास पर छापे की कार्रवाई की, वहां से भारी संख्या में नोटों के बंडल बरामद हुए।

खबर लिखे जाने तक आवास की तलाशी जारी थी। प्रशांत मदल एक दिन पहले 40 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ था।

उनके कार्यलय से 1.7 करोड़ रुपए से ज्यादा रकम पहले ही बरामद की जा चुकी है। प्रशांत बीडब्ल्यूएसएसबी के मुख्य लेखा अधिकारी हैं। जबकि मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।

Exit mobile version