Site icon Pratap Today News

कैरम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन , कैरम प्रतियोगिता का उद्घाटन मजहर उल कमर ने किया

कैरम के चैम्पियन बने बिलाल हैदर

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ ।  राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के संयोजक एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार के आर्थिक सहयोग एवं सहायता से जनपद

अलीगढ़ में कैरम खेल की प्रसिद्धता को आंकने के उद्देश्य से कोहिनूर मंच के नीचे के हॉल में कैरम के खिलाड़ी मेहर उद्दीन की देखरेख में कैरम प्रतियोगिता संपन्न हुई ।

 कैरम के इस खेल में अलीगढ़ जनपद से कुल 380 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है । जिसमें 10 वर्ष की आयु से लेकर 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों ने प्रतिभाग कर अलीगढ़ में इस खेल की लोकप्रियता का प्रतिभागियों ने आभास कराया ।

कैरम के आठ स्टेशनों पर यह प्रतियोगिता कल दिनाँक 28 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुई ,जो रात 11:00 बजे तक चली प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मजहर उल कमर ने कैरम खेल कर तथा प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया ।

इस अवसर पर मज़हर ने कहा कि प्रतिभागियों की बड़ी संख्या से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अलीगढ़ में कैरम खेल के चाहने वालों की संख्या कितनी अधिक है ।  ऐसे खेलों को अलीगढ़ में प्रोत्साहित कर फिट इंडिया एवं खेलो इंडिया अभियान से लोगों को बड़ी आसानी से जोड़ा जा सकता है ।

विजेताओ में बिलाल हैदर, मोहम्मद रिहान, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद जहीर, मोहम्मद अकरम, आतिफ अली, मोहम्मद सलमान ने अपनी अपनी टीम के विजेता बने । निर्णायक मंडल में पीयूष, वासिक, कपिल गुप्ता, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद संमरान , मोहम्मद आसिफ रहे । तथा संचालन कैरम के जिला सचिव मुजाहिद असलम द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर डॉ. राकेश सक्सेना अहिंसा फाउंडेशन, पंजा कुश्ती के सचिव नवीन कुमार बिट्टू, वालीबॉल के सचिव प्रेम सिंह लोधी, एएमयू जिम्नेजियम कैप्टन मोहम्मद रिजवान, कुश्ती के सचिव भगत सिंह बाबा, कबड्डी के सचिव मोहम्मद अली सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे । सचिव मुजाहिद असलम द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

Exit mobile version