Site icon Pratap Today News

हैंड्स फोर हैल्प ने एक 75 वर्षीय माता जी को सड़क से उठा पहुँचाया वृद्ध आश्रम

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

अलीगढ़ । हैंड्स फ़ॉर हैल्प को गौरव कुमार निवासी कामख्या मंदिर रोड अलीगढ़ से सूचना मिली की एक वृद्ध माता जी जिनकीं उम्र लगभग 75 वर्ष है। और माता जी कुछ भी बोलने मै अक्षम है वह सड़क के किनारे दुःखी अवस्था मे काफी देर से बैठी है,

संस्था की टीम ने जब जाकर देखा तो एक दुखी,कमजोर,बेसुध,माता जी काफी दयनीय स्थिति मे सड़क के किनारे बैठी हुई है। उनको एक बेहतर देखभाल हेतु संस्था द्वारा माता जी को आवासीय महिला वृद्ध आश्रम क्यामपुर मोड़ पर भेज दिया है।

माता जी के स्वास्थ्य भी ठीक नही है ऐसा प्रतीत हो रहा है की उनके बच्चों ने उनको घर से बाहर कर दिया और वह कई दिन भूख भी है। जिसके कारण वह काफी कमजोर हो गयी हों। माता जी की मदद मे स्थानीय निवासी कुसुम देवी और उनके बेटे गौरव कुमार ने विशेष सहयोग किया।

Exit mobile version