Site icon Pratap Today News

सर्वशक्ति सेवा संस्था द्वारा दो बेटियों का विवाह गिलहराज जी मंदिर पर हुआ

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

अलीगढ़ । सर्वशक्ति सेवा संस्था द्रारा दो बेटियों का विवाह गिलहराज जी मंदिर अंचल ताल अलीगढ मे कराया जिसमे गुरु योगी कौशल नाथ जी के नेतृत्व मे पंडित लोकेश शास्त्री जी द्रारा पूर्ण विधि विधान से दोनो जोड़ो को विवाह बंधन मे बाधा दोनो लड़को की बारात श्री गिलहराज जी मन्दिर पर आयी जिसका स्वागत कन्या पक्ष के लोगो ने माला आदि से किया ।

इसके उपरान्त सात फेरो की प्रक्रिया आरभ हुई फेरो के बाद ने सभी बर पक्ष ओर बधु पक्ष के लोगो ने स्वादिष्ठ भोजन का आनन्द लिया कार्यक्रम मे मुकेश (बंशी)सरकोड़ा,राजेश सरकोड़ा,राम अग्रवाल,दीपक सराफ, अमित् गर्ग् जी,ओमेंद्रजी आदि लोगो का विशेष सहयोग रहा संस्थापक कृष्ण कुमार गुप्ता जी ,

अध्य्क्ष संतोष कुमार वार्ष्णेय ,उपाध्य्क्ष् रवि गोयल,विशाल गुप्ता,कोषाध्य्क्ष् दुष्यंत कुमार वार्ष्णेय,मधुर कोशिक जी उपसचिव,मंडल अध्य्क्ष संजय शर्मा,राकेश सहाय जी गोपाल वार्ष्णेय जी अजय गुप्ता जी नीरज गुप्ता जी,उमेश् जी,राज् सक्सेना,सञीव जी,प्रमोद ठाकुर आदि लोगो ने आशिर्बाद दिया।

Exit mobile version