Site icon Pratap Today News

वर्धमान स्कूल में बाल रचनाकार पुरस्कृत हुए

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

अलीगढ। बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय त्रैमासिक पत्रिका ‘अभिनव बालमन’ द्वारा वर्धमान स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल रचनाकारों को पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय की प्रबंधक डी पी सिंह ने कहा कि अभिनव बालमन के माध्यम से विद्यार्थियों में यह विश्वास आया है कि वह भी अपनी कल्पनाओं को पिरोकर कहानी, कविता जैसी विभिन्न विधाओं में लेखन कर सकते हैं।

प्रधानाचार्या पूजा वार्ष्णेय ने कहा कि विद्यार्थियो के लिए बाल साहित्य से जुड़ना बेहद आवश्यक है, जिसका विद्यालय के विद्यार्थियों अवसर प्राप्त हो रहा है।

अभिनव बालमन की उप संपादक संध्या ने कहा कि विद्यार्थियों की सहभागिता उनका होंसला बढ़ाएगी. हमें विश्वास है कि आगे भी विद्यार्थी एक से बढ़कर एक रचनायें रचेंगे जिससे उनके व्यक्तित्व में निखार आएगा।

इस अवसर पर मो. फारूक एवं पूजा सक्सेना का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Exit mobile version