संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर प्रेमी प्रेमिकाओं पर लगाम लगाने के लिए हिंदू वाहिनी ने कमर कस ली है । हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने कहा कि वैलेंटाइन डे का बहिष्कार करते हैं अगर युवा पीढ़ी वैलेंटाइन डे मनाता रहा, तो हमारा धर्म नष्ट हो जाएगा।
हिंदू युवा वाहिनी ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन थाना सासनी गेट प्रभारी को सौंपा । राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रुद्रा पंडित ने मांग की है कि हमारी संस्कृति को बचाया जाए।राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रूद्रा पंडित ने कहा कि अगर प्रशासन इस पर रोक नहीं लगाता है तो हम आंदोलन करेंगे।
रुद्रा ने कहा कि हमें अपने बहन , बेटियों पर ध्यान देना चाहिए हमारा बेटा कहां जा रहा है । किससे मिलता है. इस पर परिवार को ध्यान रखना चाहिए। रूद्रा पंडित ने कहा कि वेलंटाइन डे पर पार्क और होटल में जो पकड़े जाएंगे।
उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है । हिंदू युवा वाहिनी के लोग सासनी गेट चौराहे पर इकट्ठे हुए और हाथों में वैलेंटाइन डे के पोस्टर लेकर विरोध जताया। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि देश में अश्लीलता और नंगापन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वैलेंटाइन डे हिंदुस्तान में नहीं चलेगा।
राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रुद्र पंडित ने कहा कि वैलेंटाइन डे का पुरजोर विरोध होगा। वही जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सासनी गेट थाना प्रभारी को सौंपा गया। राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम वैलेंटाइन डे के संस्कृति को नहीं फैलने देंगे।