Site icon Pratap Today News

बाबा साहेब की मूर्ति टूटने पर आक्रोशित दलितों ने इस्लाम अपनाने की कही बात

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़। जनपद के थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत गांव केशोपुर जोफरी मे किसी शरारती तत्व ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इधर इस घटना के बाद क्षेत्र के सभी अंबेडकर अनुयायियों ने अक्रोशित होकर जाम लगा दिया और धरना प्रदर्शन करने लगे,

तभी जिला प्रशासन के पुलिसधिकारी क्षेत्राधिकारी सुमन कन्नौजिया, नायब तहसीलदार अंजली सिंह आदि सहित कई थानों के थानाध्यक्ष फोर्स सहित घटना स्थल पर पहुंच गए और लोगों को शांत करने लगे।

इसके बाद सूचना मिलने पर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह, शहर अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, पूर्व को ऑर्डिनेटर रविंद्र बौद्ध फगोई, पूर्व वीबीएफ अध्यक्ष अतर सिंह प्रधान आदि मौके पर पहुंच गए औऱ पूर्व जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने क्षेत्र में आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया।

इस दौरान जिला प्रशासन से तत्काल प्रतिमा को बदलवाने व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की तब जिला प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन पर प्रतिमा को सही करवाया गया और तत्काल दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया गया।

इस दौरान रतन दीप सिंह ने क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे लोगों का धरना प्रदर्शन समाप्त करा दिया और उसके बाद मीडिया से मुखातिब बसपा नेता ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी शासित योगी सरकार आई है तब से अंबेडकर अनुयायियों को जातिवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आए दिन निशाना बनाते रहते हैं ।

और जातिवादी मानसिकता से ग्रसित लोग भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं को भी नुकसान पहुंचाते रहते हैं इसलिए उनकी जिला प्रशासन से मांग है ।

YouTube player

कि जो भी दोषी हैं उन लोगों की तत्काल कार्रवाई ना होने पर आक्रोशित दलित समाज को लोगो ने इस्लाम धर्म अपनाने की भी कही बात । और उन दोषियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

जिससे कि ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सके। वहीं पूर्व प्रधान अतर सिंह ने प्रशासन से अंबेडकर प्रतिमा के चारों ओर बाउंड्री वॉल करवाने की मांग की।

FacebookTwitterEmailWhatsAppPrintPrintFriendlyShare
Exit mobile version