Site icon Pratap Today News

कृष्णाजलि नाट्यशाला में सम्पन्न बाबा नीव करोरी महाराज की विशाल भजन संध्या की शुरुआत रतन वार्ष्णेय ने छविचित्र की विधिवत पूजा अर्चना करके की

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । (अमर प्रकाश) श्रीमती नैना, श्रीमती लवनी प्रतीक बाबा नीव करोरी भक्तगढ मौजूद थे। पं. भक्ति भाव से भजन संध्या का कुशल हो गया. कंबल वाले बाबा मैं तेरा हो राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी, संध्या आयोजित हुई। रतन वार्ष्णेय ने बाबा नीव करोरी जी अर्चना करके की।

इस मौके पर गोपाल कृष्ण (खैर वाले) यतीश चंद्र गुप्ता (सेवानिवृत्त सहायक सूचना निदेशक) श्याम सुंदर शर्मा( शिमला स्टूडियो) पंकज धीरज, पुनीत कुमार वार्ष्णेय (बंटी), सूरजपाल वार्ष्णेय सहित बड़ी संख्या में अलीगढ (अलीगढ महोत्सव)

स्थित कृ महाराज के छविचित्र की विधिवत पूजा कष्णांजलि नाट्यशाला में बाबा नीव करोरी महाराज जी की विशाल भजन साय कृष्णाजलि नाट्यशाला में सम्पन्न विशाल भजन संध्या की शुरुआत श्री रतन वार्षणेय, श्रीमती नीरू वार्ष्णेय,सत्य नारायण ने श्री गणेश वंदना प्रस्तुत संचालन किया।

की गोपाल वार्ष्णेय (अचार वालों) ने भजन हे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा, श्रीराम जयराम जयजय राम अपनी शरण में ले लो भंवर से उतर जाएगा प्रस्तुत कर पूरे गया, राकेश बंशीधर ने सिंदूरी चोला यथर शर्मा कान्हा ने “कौन कहता है करके विशाल भजन संध्या की शुरुआत इसके बाद बाबा के भक्त हुकुम चन्द्र वार्ष्णेय ने हमारे ऐसे ही गुरुदेव, हमें अरोरा ने क्यों तू भटके है।

यहां से किस बात की चिंता गणेशी लाल ने वहा राधारानी के चरणों में आ बालक लागी लगन बाबा एक तेरे नाम की पं. सत्य प्रकाश ने नैया हमार, नैया में भगवान होते नहीं एक के बाद एक राम राम भज ले समल जायेगा, पार हम है और हम में संसार संजीव वार्ष्णेय ने जब से देखा तुझे जाने क्या की बयार बहा दी तेरा, ग्वाला तू बलवान है ” संजय ने भजन प्रस्तुत करके नाट्यशाला में भक्ति की रस से ओतप्रोत कर दिया।

Exit mobile version