Site icon Pratap Today News

देहदान कर्त्तव्य संस्था ने अंगदान के प्रति किया जागरूक

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में देहदान कर्त्तव्य संस्था ने ज्ञान महाविद्यालय आगरा रोड पर अंगदान के प्रति युवकों के सहयोगी बनने हेतु जागरुकता गोष्ठी में अपनी सहभागिता दर्शाते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाग लिया।

देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस अवसर पर देह्दान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ ने कहा कि जे एन मैडिकल कॉलेज में अनेकों विभाग होते हुए भी किसी अंग का दान नहीं हो पा रहा है। कि स्थिति मे तो अलीगढ मे नेत्र/देहदान भी सम्भव नहीं हो पा रहा है। इसके वास्ते डॉ एस के गौड़ कई बार विभाग व प्रिन्सिपल से वार्ताएं कर चुके हैं।

लेकिन हम हार मानने वालों मे से नहीं हैँ । हमारी पूरी कोशिश चलती रहेगी । शीघ्र हि नेतृदान और देहदान के साथ साथ अंगदान भी अलीगढ मे हो सकेगा ।बस आप सभी का सहयोग मिलता रहना चाहिए ।

डॉ गौड़ ने अपना डी एल दिखा लोगों का आह्वान किया कि वे डोनर (दुर्घटना बाद) का चिन्ह जरूर लगवा लें। डी पी शर्मा अध्यक्ष ऑर्गन डोनेशन फाउंडेशन ने कहा कि दुनियां से जाते समय अंगदान कर समाज का कुछ तो ऋण चुका जाएं।

संस्था के सभी लोगों (डॉ गौड़ , डॉ आशा राठी ,डॉ डी
के वर्मा, भुवनेश् वार्ष्णेय आधुनिक , दिलीप वार्ष्णेय, सूबेदार सिंह राघव का सम्मान किया गया। कई छात्रों ने कविताएं पढ़ी। तीन बच्चों को अंगदान चित्रकारी पर सम्मानित किया गया।
अंत में पाल गोयल चेयरमैन ऑर्गन डोनेशन फाउंडेशन इंडिया ने कहा कि कि युवक वर्ग समाज का लगभग 65%है।

इस अभियान में अधिक भूमिका है। इन्हें जागरूक कर हम असंख्य लोगों को नवजीवन दे सकते हैं। मृत् मस्तिष्क के बाद 08 लोगों के जीवन रोशन कर सकते हैं।

उन्होंने विद्यालयों के प्रशासन,प्रिन्सिपल, अध्यापकों व छात्रों का सहयोगी बनने हेतु हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। पूरी गोष्ठी का सफल संचालन डॉ ललित उपाध्याय व नीलम सिंह ने बखूबी किया। इस जागरूकता गोष्ठी मे एन एस एस के छात्रों का भी विशेष योगदान रहा ।

Exit mobile version