Site icon Pratap Today News

1 फरवरी को आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मिनी मैराथन सदभावना दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । जिला ओलंपिक एसोसिएशन के निर्देशन में अनूपशहर रोड स्थित अलीगढ़ कॉलेज आफ एजुकेशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आगामी 1 फरवरी 2022 को प्रातः 7:30 बजे से 8 किलोमीटर की मिनी मैराथन सद्भावना दौड़ का आयोजन होने जा रहा है । प्रतियोगिता का उद्देश्य फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देना है ।

आयोजन सचिव डॉ. एहसान अहमद के अनुसार सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट एवं प्रातः समय का अल्प भोजन एवं तथा प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप 3000, 2000, 1000 रुपए नकद धनराशि के रूप में दिया जाएगा । प्रथम आठ विजेताओं को प्रोत्साहित पुरस्कार के रूप में मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे ।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से जनपदीय स्तर का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा ।

आयोजन सचिव डॉ. एहसान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जनपद का कोई भी प्रतिभागी प्रातः 7:00 बजे तक अनूपशहर रोड स्थित अलीगढ़ कॉलेज आफ एजुकेशन में आकर अपना पंजीकरण करा सकता है ।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एथलेटिक प्रशिक्षक रियाज़ एवं खेलो इंडिया एथलेटिक्स के प्रशिक्षक हीरा सिंह होंगे ।

Exit mobile version