Site icon Pratap Today News

अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी ने 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी ने 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में हुए कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी हरियाणा प्रदेश के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल व उनकी पत्नी अलका बंसल ने भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ राष्ट्रध्वज फैराया तथा वहां उपस्थित सभी कांग्रेजनों ने राष्ट्रगान भी गया I इस अवसर पर कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि साथियों 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का अपना संविधान लागू हुआ था और हमारा देश गणराज्य बना था ।

संविधान एक ऐसा लेख है जिसके ऊपर पूरे राष्ट्र की नीतियां निर्भर होती हैं संविधान के मार्ग में गतिरोध पैदा करने से बहुत सारी कठिनाईयां खड़ी हो जाती हैं इसलिए हम सबका ये कर्तव्य बनता है कि संविधान के मूल भाव से कोई छेड़छाड़ न की जाये हम लोग एक रहकर ही संविधान व् देश की रक्षा कर सकेंगे ।

कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित सभी कांग्रेसजनों में मिष्ठान भी वितरित किया गया । इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठा० संतोष सिंह, कांग्रेस शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध नेता ज्ञानप्रकाश सक्सैना, हरिशंकर आज़ाद, रूही ज़ुबैरी, पार्षद नफीस शाहीन, विजयलक्ष्मी सिंह,

अभिरुचि भारती, शबनम बेगम, लता देवी, विष्णुकांत गुप्ता, नौशाद कुरैशी, मधुकर शर्मा, शाहरुख़ खान, सुशील गुप्ता, अनिल जिंदल, गयाप्रसाद गिर्राज, एस.एम.शाहिद, मुकेश वार्ष्णेय, आमिल हुसैन, शाहिद शैख़, नदीम गफूर, ऋषि भरद्वाज, शाहिद खान, डूंगर सिंह, सतीश कुमार एड, अमजद हुसैन, ज्ञान सिंह, डा० राकेश सारस्वत, सुनील कुमार, आनंद बघेल, ज्ञान बंसल, डा०धर्मेन्द्र लोधी, साबिर अहमद, मोहम्मद फारूख कुरैशी, लटूरिमल अग्रवाल, शाहिद मलिक पार्षद, यामीन खां मेव, मुकेश लोधी, वीरेंद्र चौधरी, कफील अहमद खान, क़ुतुबुद्दीन, ज़मीर अहमद, कासिम अली,

दिनेश कुमार शर्मा, प्रदीप शर्मा, सागर सिंह तौमर, डा० सिकंदर खान, नरेन्द्र मोहन शर्मा नन्दू एड, मोहम्मद अनवार, ओमप्रकाश जी, सुनील कुमार जाटव, मोहम्मद ताज मेव, रहीस ग़ाज़ी, मोहम्मद असलम, मुबश्शिर अली, गौरव गुप्ता, नादिर खान, आमिर मुन्तज़िर, रईस खान, नादिर हुसैन मलिक, इबादत खान, वसीम अहमद मलिक, लियाक़त अली, रईस कुरैशी, रईस कुरैशी, मोहम्मद सलमान, अरविन्द शर्मा, तुफैल खान, बाबू खान, आमिर जमील, नसरुद्दीन दरोगाजी, भानु गुप्ता, यशपाल बघेल, सय्यद तालिब अली, बिहारीलाल सैनी,

हुसैन रज़ा, प्रेमपाल सैनी, चाँद खां, वसीम मलिक, मोहम्मद फ़ाज़िल, राजू सोल्जर, सिराजुद्दीन पप्पन, अख्तर अली, इमरान शरीफ़, मुख़्तार अहमद, हबीब मलिक, नदीम नामी, असलम जमील, सनी प्रजापति, साहिल सैफी, असलम जमील, अजमेरी मालिक, साजिद बेग, सिराज मलिक, अशोक कुमार लोधी, मोहम्मद यासीन, प्रमोद कुमार एड०,

युसूफ कपडे वाले, इज़हार खान, नत्थीलाल प्रजापति, जुबैर खान, सुरेन्द्र सिंह, अनुराग प्रताप सिंह, राकेश चौहान, मोहम्मद मंसूर, रफ़ीक अहमद, नाजिम खान, इमरान रफीक़, मोहम्मद हबीब, शोभित शर्मा, विश्व शर्मा, मनीष कुमार, उज़ैर नामी, मोहम्मद हबीब, शाहनवाज़, आदि अन्य थे ।

Exit mobile version