Site icon Pratap Today News

स्कूल के लिये निकला छात्र रास्ते से गायब,परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । थाना गंगीरी क्षेत्र में पिछले दिनों गायब हुई सातवीं कक्षा की छात्रा के लापता होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब दो दिन पहले स्कूल गया छात्र लापता हो गया है। छात्र कासगंज के एक स्कूल में कक्षा सातवीं में पड़ता है। परिजनों ने उसको काफी तलाश किया।लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। रविवार शाम परिजनों ने थाने पहुंचकर मामले में तहरीर दे दी है। परिजन छात्र के गायब होने से परेशान हैं। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक़, थाना गंगीरी के गांव टीकरी निवासी 14 वर्षीय अमित कुमार पुत्र राजू जिला कासगंज के थाना व कस्बा ढोलना स्थित लटूरीसिंह इंटर कालिज में कक्षा सात में पढ़ता था। रोजाना की तरह वह 20 जनवरी को घर से स्कूल गया था । स्कूल से छुट्टी होने के बाद तीन बजे घर को लौट कर आ रहा था, तभी रास्ते से अचानक गायब हो गया।

परिजन दो दिन से गायब छात्र अमित को तलाश रहे थे। जब कहीं नहीं पता चला तब रविवार को थाना गंगीरी पहुंचे और छात्र के पिता ने गुमशुदगी की तहरीर दे दी। पुलिस ने बताया मामला जिला कासगंज के ढोलना क्षेत्र का है, जहां से छात्र गायब हुआ है। किसी बात को लेकर स्कूल जाते समय मां ने छात्र को डांट फटकार लगा दी थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पिता खेती बाड़ी करते हैं। मामला का कासगंज से जुड़ा है।

इसलिए परिजनों को वहां की पुलिस के पास भेजा है। आपको बता दें कि इसी थाना क्षेत्र की चार दिन पहले एक छात्रा गायब हो गई थी। जोकि कक्षा सात की छात्रा है। जिसका उसके टीचर ने अपहरण कर लिया था। और छात्रा को शिक्षक ने अपने घर में बंधक बनाकर रखा था। पुलिस ने छात्रा को बरामद कर शिक्षक को जेल भेज दिया है।

Exit mobile version