Site icon Pratap Today News

अयोध्या के कलाकारों ने अपने अवधी नाटक से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

बहराइच । उ. प्र. संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ एवं जिला प्रशासन, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय संभागीय नाट्य समारोह में भरत नाट्य संस्थान, अयोध्या के कलाकारों ने अपने अवधी नाटक ‘नकल मान भाड़ की’ का मंचन किया। रंगमंच के जाने-माने लेखक व निर्देशक पी. के. गौड़ द्वारा निर्देशित यह नाटक पूर्ण रूप से लोक जीवन पर आधारित था। पहले गांवों में एक जाति होती थी जिसे भाड़ कहते थे।

बहुरूपिया और नट के रूप में भी इन्हें जाना जाता था । इनका काम होता था लोगों को हंसाना उनका मनोरंजन करना, लेकिन धीरे-धीरे यह कला विलुप्त हो गई । भाड़ की इसी कला व मनुष्य के लालची प्रवृत्ति को केंद्र में रखकर इस नाटक का ताना-बाना बुना गया था।

मंच पर दीपक चौरसिया, गौरव यादव, श्रीकांत यादव, सत्यांशू पटेल, शिव ओम पाण्डेय, लता सोनी, शैलेश मौर्य, गंगा व रामजीत ने शानदार अभिनय किया। नाटक में वेशभूषा व संगीत संयोजन संस्था की अध्यक्ष बबिता जी ने किया।

मुख्य सूचना आयुक्त, उ. प्र. व जिलाधिकारी, बहराइच के द्वारा सभी कलाकारों का स्वागत व सम्मान किया गया। जिलाधिकारी ने कलाकारों के अभिनय को खूब सराहा। नाटक के दौरान दर्शकों के तालियों से पूरा सभागार गूंजता रहा।

Exit mobile version