Site icon Pratap Today News

लावारिस हालत में मजदूर की मोर्चरी में रखी मिली लाश,गुस्साए परिवारीजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़। थाना बन्नादेवी इलाके के बरौला बाईपास पर गुस्साए लोगों ने उस वक्त सड़क पर डेड बॉडी रखकर जाम लगा दिया। जब घर से मजदूरी करने गए एक मजदूर की ठेकेदार से पैसों के लेनदेन पर चलते संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने बाद उस की डेड बॉडी के लावारिस हालत में मोर्चरी में रखवा दिया गया।

बेलदारी करने गए मजदूर की लावारिस हालत में डेड बॉडी मोर्चरी में रखे होने की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और गुस्साए परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक मजदूर की डेडबॉडी को अपने कब्जे में ले लिया ओर क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर लाश को चारपाई पर डालकर वाहनों का आवागमन बंदकर सड़क पर जाम लगा दिया। सड़क पर मृतक मजदूर की डेडबॉडी रखकर जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही इलाका थानाअध्यक्ष सहित पुलिस के उच्च अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।

मौके पर पहुंची पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा गुस्साए परिजनों को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए समझाने बुझाने की कोशिश करते हुए जाम को खुलवाने की कोशिश की गई। लेकिन सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे मृतक मजदूर के परिवार के लोगों ने अपने बेटे की मौत के जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के साथ ही सरकार से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

जबकि मजदूर की मौत के बाद उसके बूढ़े मां बाप सहित पत्नी ओर छोटे-छोटे चार मासूम बच्चों में चीख-पुकार और कोहराम मचा हुआ है।वही इस मामले पर 35 वर्षीय मृतक मजदूर जितेंद्र उर्फ बॉबी यादव के भाई सुखबीर की माने तो उसका आरोप है कि उसका भाई जितेंद्र शुक्रवार की सुबह घर से ठेकेदार के पास बेलदारी करने लिए गया था।

जिसके बाद उसका भाई मजदूरी कर अपने घर वापस नहीं लौटा। सुखबीर का आरोप है कि जब उसका भाई देर रात तक वापस नहीं लौटा। तो परिवार के लोगों ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से उसकी आसपास तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश के बाद परिवार के लोगों को पता चला कि पैसे के लेनदेन को लेकर ठेकेदार ने उसके मजदूर भाई की कहासुनी हो गई थी जिसके बाद ठेकेदार ने पैसों के लेनदेन पर चलते उसके भाई की हत्या कर दी और उसकी लाश को लावारिस हालत में पोस्टमार्टम हाउस छोड़ मौके से फरार हो गया।

जिसके बाद लावारिस हालत में उसके भाई की डेड बॉडी पोस्टमार्टम हाउस पर होने की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम हाउस मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो उसके भाई की लाश चील घर में रखी हुई थी। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर उनके मृतक मजदूर बेटे की मौत के जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर बरौला बाईपास पर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सड़क पर लाश रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे परिवार के लोगों की मांग है कि पुलिस द्वारा ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाए।

तो वहीं मृतक मजदूर के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाएं है। बेलदारी करने के मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। तो वहीं बूढ़े मां बाप सहित पत्नी और 4 बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुटी हुई है।

Exit mobile version