Site icon Pratap Today News

एएमयू छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर वाबे सैयद गेट पर पिछले आठ दिनों से चल रहे धरने को एएमयू प्रशासन ने हटा दिया है

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्र पिछले आठ दिनों से छात्रसंघ चुनाव को लेकर धरना दे रहे थे, जिसे छात्रों के अनुसार एएमयू प्रशासन ने रात करीब तीन बजे हटा दिया। धरने के संबंध में यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर प्रो मुहम्मद वसीम अली का कहना है कि धरने पर बैठे छात्रों ने खुद ही धरना हटा लिया है, हमने ही छात्रों को विश्वविद्यालय की वर्तमान शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया, अभी भी प्रवेश जारी है।

विश्वविद्यालय का शैक्षणिक वर्ष देर से चल रहा है, जिसके कारण शीतकालीन अवकाश भी रद्द कर दिया गया है, जिसके कारण विश्वविद्यालय प्रशासन असफल छात्र संघ के लिए चुनाव कराने की स्थिति में नहीं है, इसलिए छात्रों ने स्वयं धरना हटाया।

धरने को तनावमुक्त करने के सवाल पर प्रॉक्टर ने कहा कि विश्वविद्यालय में कभी भी किसी तरह की तनाव वाली बात नहीं होती, एएमयू एक ऐसा शिक्षण संस्थान है जहां बातचीत से मुद्दों का समाधान होता है।

एएमयू के छात्र हमजा जमशेद ने कहा कि हम छात्र संघ के लिए पिछले आठ दिनों से वाबे सैयद गेट पर धरना दे रहे हैं, जिसे देर रात एएमयू प्रशासन ने हटा दिया है ।

गौरतलब है कि एएमयू छात्र संघ का कार्यकाल एक साल का होता है और आखिरी बार चुनाव 2018 में हुए थे। छात्र विरोध मार्च निकालकर 2019 से छात्र संघ के चुनाव की मांग कर रहे हैं। 12 जनवरी को छात्रों ने विरोध मार्च निकाला और 24 घंटे के भीतर चुनाव की तारीख घोषित करने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद से छात्र 13 जनवरी से बाब सैयद को बंद कर धरना दे रहे थे।

Exit mobile version