Site icon Pratap Today News

ज्ञान महाविद्यालय एन एस एस ने सड़क सुरक्षा जागरूकता का लोगों को दिया संदेश

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । आगरा रोड़ स्थित ज्ञान महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता माह अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने रैली का शुभारंभ किया।राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ सोमवीर सिंह ने सड़क सुरक्षा अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। अधिशासी अधिकारी डॉ. ललित उपाध्याय ने एन एस एस स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए गाँव व शहर वासियों व वाहनों से चलते राहगीरों से हेलमेट, सीटबेल्ट आदि का उपयोग करने,वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग नहीं करने का आग्रह किया।

एन एस एस स्वयंसेवकों व विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ ज्ञान महाविद्यालय से लेकर मंदिर नगला, पेट्रोल पम्प तक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली। छात्रों ने गगनचुम्बी नारे “यातायात नियमों का पालन करें,दुर्घटना से बचे रहें।सड़क सुरक्षा अपनाएं,अनमोल जीवन को खुशहाल बनाएं,लगाकर लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने सभी छात्रों से सड़क सुरक्षा नियमों का ईमानदारी से पालन करने की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय के अकादमिक प्रभारी डॉ जी जी वार्ष्णेय, विभागाध्यक्ष कॉमर्स डॉ दुर्गेश शर्मा, विभागाध्यक्ष बीएड डॉ भावना सारस्वत,

विभागाध्यक्ष डी एल एड आर के शर्मा अनुशासन अधिकारी मोहम्मद वाहिद, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.विवेक मिश्रा,शोभा सारस्वत,डॉ डी एन गुप्ता,डॉ सोमदत्त शर्मा,अखिलेश कौशिक,
डॉ प्रशांत शर्मा,डॉ शची भारती,सोनू कुमार,ममता गौतम,गिर्राज किशोर,के डी सिंह,रवि कुमार,डॉ किरण लता,साक्षी,स्मृति यादव,डॉ सुहैल अनवर,अकलीम वसी, डॉ नीलम सिंह,डॉ पवन कुमार अग्रवाल आदि शिक्षक,स्वयमसेविकाएँ उपस्थित रहे।

Exit mobile version