Site icon Pratap Today News

ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार व्यक्ति की सम्पूर्ण धनराशि कराई वापस

किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि न साझा करें, खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में 1930 पर कॉल करें

 

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । पुलिस की साइबर सेल टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार व्यक्ति की सम्पूर्ण धनराशि 90 हजार रुपये वापस कराये हैं पूरी घटना इस प्रकार है कि शिकायतकर्ता अजय कुमार अग्रवाल पुत्र स्व0 प्रेमचन्द अग्रवाल निवासी 5/12 गूलर रोड थाना बन्नादेवी अलीगढ़ ने ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत कराया कि दिनांक 30 दिसम्बर 2022 को नगर निगम कर्मी बनकर मुझे टेक्स में छूट खा झांसा देकर मेंर बैंक खाते से 90 हजार रुपये काट लिये हैं ।

इस सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश-निर्देशों के क्रम में साइबर सेल टीम द्वारा शिकायतकर्ता से घटना के सम्बध में जानकारी प्राप्त कर शीघ्र सम्बधित पेमेन्ट गेटवे एवं मर्चेन्ट वे से सम्पर्क करके फ्रॉड की गयी धनराशि को रूकवाया गया

और शिकायतकर्ता की फ्रॉड की गई सम्पूर्ण धनराशि ₹ 90 हजार रुपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करा दी गयी है।
फ्रॉड की गई धनराशि खाते में वापस आने पर शिकायतकर्ता द्वारा अलीगढ़ पुलिस का धन्यवाद कर भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

Exit mobile version