Site icon Pratap Today News

सराय सुल्तानी में संघकार्यालय के पास एक रेस्टोरेंट में चिकन खरीदने को लेकर दो समुदाय में हुआ पथराव

डीएम-आईजी, एसएससी समेत तमाम अधिकारियों के सामने हुआ पथराव, दो कार के शीशे फूटे, तीन युवक भी हुए घायल

 

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । थाना सासनी गेट इलाके के सराय सुल्तानी चौकी के पास समुदाय विशेष के रेस्टोरेंट से चिकन खरीदने को लेकर दो समुदाय के युवकों के बीच वाद विवाद हो गया देखते ही देखते दोनों समुदाय के बीच काफी देर तक जमकर पथराव हुआ। इस घटना में आकाश, सिद्धार्थ और नरेश गौतम तीन युवक मारपीट व पथराव में घायल हो गए। घायल युवकों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

काफी देर हुए पथराव के बाद मौके पर आईजी दीपक कुमार, डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी तमाम अधिकारियों, जिले के कई थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गए और माहौल को शांत कराने के प्रयास में जुट गए। इधर घायल युवकों के परिजन व उनके समर्थक घटनास्थल पर आकर धरने पर बैठ गए और उक्त चिकन की दुकान को बंद कराने समेत आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

लोगों का आरोप है कि यहां पहले भी कई बार दोनों समुदाय के बीच झगड़े मारपीट और बवाल हो चुके हैं। अधिकारीगण, लोगों को समझा ही रहे थे कि अचानक से भीड़ एक बार फिर से उग्र हुई और एक चिकन की दुकान के बाहर रखे काउंटर और तंदूर भट्टी को तोड़फोड़ करते हुए फेंक दिया।

वहीं, दूसरे समुदाय की भीड़ ने सुल्तान की सराय वाली गली में से पथराव शुरू किया, तो दोनों ही समुदाय के लोग एक बार फिर से सभी अधिकारियों के सामने,,, आमने सामने आ गए और फिर से जमकर पथराव हुआ। किसी प्रकार दोनों ही पक्षों को फिर से शांत किया गया।

और आईजी दीपक कुमार ने माइक हाथ में लेकर गली के भीतर लोगों को अपने घर के अंदर रहने की सलाह दी और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। एसएसपी कलानिधि नैथानी और आईजी दीपक कुमार ने प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्यवाही की बात कही है।

Exit mobile version