Site icon Pratap Today News

उड़ान सोसाइटी ने क्षय रोगियों को बांटी पोषण सामिग्री

50 मरीजों को किया पोषण किट का वितरण

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । उपरकोट स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में उड़ान सोसाइटी द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय रोग का उपचार ले रहे पचास मरीजों को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने कहा कि इस किट के माध्यम से क्षय रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो सकेगी और उन्हें बीमारी से जल्द राहत मिल सकेगी। संदीप शर्मा ने टी बी मरीजों से कहा कि अगर उनके परिवार में भी किसी को भी दो सप्ताह से खांसी, बलगम, बुखार आने की शिकायत है तो वो अवश्य जांच कराएं ताकि पूरे परिवार से क्षय रोग का समूल नाश हो सके।

इस आहार किट में सोया बरी, मूंग दाल, मसूर दाल, काले चने, भुने चने, पोहा, दलिया एवम प्रोटीन पाउडर प्रदान किया गया । डॉक्टर अदीब उल आरफीन, फार्मासिस्ट इसरार अली, संदीप शर्मा, अजय प्रताप सिंह, उपेन्द्र कुमार, राखी , वैशाली के साथ साथ इस कार्यक्रम को विशेष योगदान देने वाले जियाउद्दीन अंसारी उपस्थित रहे।

पोषण आहार किट देने के लिए क्षय रोगियों को गोद लेने वाले दानवीर निक्षय मित्र अमित सारस्वत, नूतन उपाध्याय,
डॉ अनूप कुमार, गोपाल गुप्ता, रवि शंकर सक्सेना, संदीप प्रकाश वार्ष्णेय, अनुरोध सक्सेना, अलका गुप्ता, निर्मल अग्रवाल, राकेश सक्सेना, प्रमीत कुमार गुप्ता, मानवेन्द्र सिंह, पंकज कुमार, राकेश सिंह, आशीष पॉल,वैभव शर्मा, नीरज गिरि, हाजी यासीन, अशरफ भाई, असद भाई, नदीम भाई, मो. आजम आदि ने किट उपलब्ध कराई ।

Exit mobile version