Site icon Pratap Today News

अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

कैराना । डीएम के निर्देश पर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाया अभियान। योगी के बुलडोजर से मुख्य मार्ग पर फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया गया। पालिका प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

शनिवार को कस्बे में पानीपत-खटीमा हाईवे पर स्थित सीओ कार्यालय व कोतवाली के पास दोनों ओर फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था। जहां नाले की पटरी पर गुमटी लगाकर और दुकान लगाकर सामान बेचा जा रहा था। मामला डीएम जसजीत कौर के संज्ञान में आया, जिस पर डीएम ने तत्काल अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आदेश जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

पालिका प्रशासन कैराना के सफाई कर्मचारी रविंद्र कुमार व लेखपाल शमशेर सिंह अपनी टीम के साथ बाहुबली बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की तो अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण हटाने की कुछ समय बाद की गुहार लगाई। इस दौरान टीम द्वारा टीन शेड को बुलडोजर से तोड़ा गया, वहीं गुमटी व पटरी की दुकानों को हटाया गया।

हालांकि कुछ अतिक्रमणकारियों को को टीम द्वारा खुद ही अतिक्रमण हटाने का समय भी दिया गया। अतिक्रमण पाए जाने पर पालिका प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं, कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

Exit mobile version