संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । छात्रों ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को बनाया बंधक, अवैध वसूली का छात्र-छात्राएं लगा रहे हैं आरोप, काफी देर से बना रखा है बंधक, जमकर कर रहे हैं छात्र हंगामा, सुरक्षा की दृष्टि से भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात, सिविल लाइन थाना इलाके का मामला।
जानकारी के अनुसार एबीवीपी के कार्यकर्ता ओर धर्म समाज महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भारी तादाद में इकट्ठा होकर सिविल लाइन थाना इलाके में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर कार्यालय पहुंच गए, छात्र छात्राओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन 300 से ज्यादा कॉलेजों से अवैध रूप से वसूली कर रहा है,
परीक्षा होने के बाद हमसे परीक्षा फीस मांगी जा रही है, छात्र छात्राओं का आरोप है कि प्रति छात्र ₹300 के हिसाब से मांगे जा रहे हैं, यानी हजारों छात्रों से यह वसूली की जा रही है,
इसी बात से नाराज छात्र-छात्राएं भारी तादाद में इकट्ठा होकर वाइस चांसलर कार्यालय पहुंच गए और वाइस चांसलर को दोपहर 2:00 से बंधक बना रखा है, इस दौरान छात्र छात्राएं जमकर नारेबाजी कर रहे हैं, छात्र नेता अजय यादव का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हम वाइस चांसलर को ऑफिस से नहीं जाने देंगे, छात्र-छात्राओं के हंगामे की सूचना पर भारी तादाद में पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर में जानकारी देते हुए बताया है कि आज वाइस चांसलर ऑफिस पर हंगामे की सूचना मिली थी, इस दौरान मैं खुद और पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया है, इस दौरान छात्रों ने वाइस चांसलर कार्यालय में जमकर हंगामा किया है, छात्रों की कुछ मांग थी, लगभग 3 घंटे चले हंगामे के बाद छात्रों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया ।