Site icon Pratap Today News

मिस्टर एंड मिस उत्तर प्रदेश आइडियल एवम यूपी बिगेस्ट अवॉर्ड्स नाइटस का हुआ आयोजन

लखनऊ की प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट स्नेहा का हुआ सम्मान

आलिम सिदीकी की रिपोर्ट

लखनऊ । कहते है जब कुछ करने कि चाह होती है तो आपकी उम्र मायने नहीं रखती है और आप वो सब कुछ करते है जो आपने सोचा होता है एक ऐसा ही नाम है पुरुजीत सिंह का पुरुजीत सिंह राजधानी लखनऊ में प्रतिभाशाली कलाकारों को एक बेहतर मंच देने के लिए लिली होटल में एक ऐसे शो का आयोजन कराया जिससे उन तमाम लोगो को मंच मिल सके जो अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते है ।

लखनऊ की प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट स्नेहा भी इस कार्यक्रम में पहुँची स्नेहा मेकअप की फ़ील्ड में एक उभरता नाम है कई एक्ट्रेस के अलावा ये लखनऊ में मॉडल्स के भी मेकअप करती है शो में प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट स्नेहा केसरवानी को सेलिब्रिटी आरुषि हांडा MTV एक्ट्रेस ने मोमेंटो दे कर सम्मानित किया ।

लिली होटल में आयोजित इस शो के माध्यम से कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई जब मॉडल ने रैंप पर कैट वॉक किया तो वहाँ मौजूद सभी लोगो ने तालिया बजाई इस दौरान वहाँ मौजूद लोगो ने बिग प्रोजेक्ट्स के पुरुजीत सिंह की सराहना की ,पुरुजीत सिंह काफ़ी लंबे समय से अपने शो के माध्यम से तमाम लोगो को मौक़ा देने का काम करते है पुरुजीत सिंह के शो के द्वारा आज कई मॉडल्स मॉडलिंग की फ़ील्ड में एक बड़ा नाम बन चुकी है पुरुजीत टीवी के लिए भी विज्ञापन शूट द्वारा लोगो को काम देते है पुरुजित सिंह अपनी एनजीओ के माध्यम से ग़रीब बच्चो की मदद भी करते है।

इस कार्यक्रम में ईशान दयाल ,राजेश कुमार योगेश पांडे, ज्ञान सिंह,रेखा उपाध्याय, सत्यम पांडे और तरन सिंह भाटिया सहयोगी रहे इस शो का आयोजन विद रोडमास्टर साइकिल ,वेदांत ग्रुप एंड एडोन्मो कंपनी ,कार्यक्रम प्रस्तुति बिग प्रोजेक्ट्स और बी एस प्रोडक्शन, लिल्ली प्रोडक्शन हाउस और इस शो के आयोजक एसकेपी वेलफेयर सोसाइटी के सोनू कुमार सचिव ,बिग प्रोजेक्ट्स के पुरुजीत सिंह और भवनीत सिंह के द्वारा किया गया ।

इस शो की कोरियोग्राफी और ग्रूमिंग सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर विकास शाक्य के साथ डा• दीप्तिश्री सिंह और ललित सिंह ने किया| इस कार्यकम के संयोजक एसकेपी वेलफेयर सोसाइटी के सचिव सोनू कुमार ने बताया कि इस शो में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राहुल गुप्ता जी और वेदांत ग्रुप के डायरेक्टर पंकज सिंह है।

होटल लिल्ली विलास के डायरेक्टर दमन सेठी के साथ साथ सेलिब्रिटी आरुषि हांडा MTV एक्ट्रेस,सचिन वशिष्ठ और फेमिना मिस इंडिया शयंतिका डे ,प्रीति कुमार के साथ साथ पूरे भारत से सिने सितारो ने इस शो में शिरकत किया । इस शो के समापन के बाद कई विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।

Exit mobile version