Site icon Pratap Today News

पैसे के लेनदेन को लेकर दबंग ने तमंचा हाथ में लेकर पीड़ित को धमकाया

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, दबंग युवक तमंचा हाथ में लेकर पीड़ित को धमकाता हुआ आ रहा है नजर, घटना का लाइव वीडियो आया सामने, कल रात का बताया जा रहा है वायरल वीडियो, पीड़ित महिला ने पुलिस को दी लिखित शिकायत, क्वार्सी थाना इलाकों के जीवन गढ़ की घटना।

जानकारी के अनुसार क्वार्सी थाना इलाके के जीवनगढ़ गली नंबर 1 की रहने वाली गुलजार नाम की महिला का कहना है कि पड़ोस के ही रहने वाले मुस्तकीम नाम के युवक पर हमारे पैसे थे,

आरोप है कि इसी दौरान महिला के पति द्वारा मुस्तकीम नाम के व्यक्ति से पैसे मांगे गए तो आरोपी नाराज हो गया और अपने भाई और पिता के साथ महिला के घर पर पहुंच गया, इस दौरान दबंगों ने महिला और परिवार के साथ जमकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है,

इस दौरान महिला ने फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है, घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में तमंचा हाथ में लेकर दबंग युवक महिला और उसके परिवार को धमकाता हुआ नजर आ रहा है, वायरल वीडियो कल शाम का बताया जा रहा है,

इसी वायरल वीडियो को साथ लेकर महिला ने एसएसपी कलानिधि नैथानी के कार्यालय पहुंची है, इस दौरान महिला ने लिखित शिकायत एसएसपी को दी है।

घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया है कि जीवनगढ़ गली नंबर 1 की महिला ने लिखित शिकायत दी है, महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Exit mobile version