Site icon Pratap Today News

पत्नी का मंगलसूत्र गायब होने पर बहनोई ने साले को मारी गोली, गंभीर हालत में JN मेडिकल में उपचार जारी

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । पत्नी का मंगलसूत्र गायब होने पर बहनोई ने साले को गोली मारी है, जिसके बाद साला गंभीर रूप से घायल हो गया है, घटना की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को आनन-फानन में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है, वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है, घटना के वक्त जीजा और साला एक ही बाइक से जा रहे थे, पुलिस ने आरोपी बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, हरदुआगंज थाना इलाके के भनोटा गांव की घटना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त की है जब जीजा और साले दोनों बाइक से हरदुआगंज कस्बा जा रहे थे, इसी दौरान बहनोई है तमंचा निकालकर साले को गोली मार दी है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने साले राजकुमार को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है, बताया जा रहा है आरोपी दुष्यंत की पत्नी का मंगलसूत्र पिछले दिनों गायब हो गया था, और चोरी का शक साले राजकुमार उम्र 25 वर्ष पर था,

जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है, घायल राजकुमार के परिजनों की तहरीर पर हरदुआगंज थाना अध्यक्ष ने बहनोई दुष्यंत के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, थानाध्यक्ष हरदुआगंज ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना आज शाम लगभग 5:00 बजे की है, थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव मैं एक महिला का मंगलसूत्र गायब हो गया था, इसी घटना को लेकर महिला के पति दुष्यंत ने अपने साले राजकुमार पर मंगलसूत्र गायब करने की आशंका जताई, आरोप है कि इसी मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था,

जिसके बाद बहनोई ने साले को गोली मार दी, फिलहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है, घायल को जेएन मेडिकल में भर्ती करा दिया है, उसका उपचार जारी है, फिलहाल घायल की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आपसी विवाद में जीजा और साले के बीच विवाद हुआ था, इसी दौरान जीजा ने साले को गोली मार दी है, घायल को तत्काल पुलिस द्वारा जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है, आरोपी जीजा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version