Site icon Pratap Today News

सनातन प्रतिभा फाउंडेशन ने निशुल्क 251 हनुमान चालीसा वितरित कर सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । संपूर्ण भारतवर्ष में सनातन धर्म की विशेषताएं पहुंचाने और वैदिक संस्कृति को बढावा देने के क्रम में “सनातन प्रतिभा फाउंडेशन” ने अलीगढ़ से 251 निशुल्क हनुमान चालीसा का वितरण कर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णभक्त अभिषेक सक्सैना ने बताया कि “विश्व हिंदी दिवस” के अवसर पर संस्था द्वारा एक बैठक का आयोजन कर सदस्यता अभियान प्रारम्भ किया गया है।

बैठक में संपूर्ण भारतवर्ष से संस्था में 10 लाख सनातनियों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। संस्था के राष्ट्रीय सचिव लोकेश कुमार सिंघल ने इस अवसर पर निशुल्क 251 हनुमान चालीसा का वितरण कर युवाओं को भक्त शिरोमणि हनुमान जी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अंकित वार्ष्णेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में नितिन साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

असामाजिक लोगों से स्कूलों, कॉलेजों आदि में पढ़ने वाली नारीशक्ति की सुरक्षा हेतु सभी सदस्यों को रोहित चौहान द्वारा शपथ ग्रहण भी करायी गई। इस मौके पर सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णभक्त अभिषेक सक्सैना, राष्ट्रीय सचिव लोकेश कुमार सिंघल, अंकित वार्ष्णेय, नितिन साहू, रोहित चौहान, राजा बाल्मीकि, मुकेश प्रजापति, मुकुल कर्दम, विशाल सैनी, रवि, अंश उपाध्याय, हिमांशु कश्यप, शिवम ठाकुर, अजय श्रीकेदारनाथ, उत्सव आदि उपस्थित रहे। गूगल ब्राउजर पर संस्था के सोशल मीडिया पेज/अकाउंट का विवरण उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप भी सनातन प्रतिभा फाउंडेशन से जुड़कर समाजसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान दे सकते हैं।

Exit mobile version