Site icon Pratap Today News

14 जनवरी को होगा सारस्वत भवन अलीगढ़ पर कम्बल बितरण

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । सारस्वत समाज अलीगढ़ के ज़िला अध्यक्ष हरश्वरूप सारस्वत द्वारा सारस्वत भवन पर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें सारस्वत समाज अलीगढ़ के ज़िला व ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए सारस्वत समाज अलीगढ़ के ज़िला मीडिया प्रभारी आशू पंडित ने जानकारी देते हुए बताया की बैठक ज़िला अध्यक्ष ह्रस्वरूप सारस्वत जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी ।

जिसमें एवं समाज के अन्य पदाअधिकारियों ने कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए दिनांक 14 जनवरी दिन शनिवार को मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में सारस्वत समाज रजि: अलीगढ़ एक समाजिक सेवा का कार्य जिसमें निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों में कम्बल वितरण समारोह प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ करने जा रहा है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- मुकेश सारस्वत जी चेयरमैन सनराइज ग्रुप आफ कम्पनी वृन्दावन होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता डाo विवेक सारस्वत जी महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अलीगढ़ के द्वारा

विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मेन्द्र सारस्वत जी अधीक्षण अभियंता उ प्र राज्य विद्युत परिषद अलीगढ़ रहेंगे एवं में विशेष रूप से अतिथि के रूप में अनेक सारस्वत समाज अलीगढ़ के प्रतिष्ठित सारस्वत बन्धु एवं अन्य जिलों से माननीय पदाधिकारी (सारस्वत समाज) एवं अतिथिगण समारोह की शोभा बढाने के लिए पधार रहे हैं कार्यक्रम के उपरांत सामूहिक भोज में सम्मिलित होकर खिचड़ी प्रसाद एवं दोपहर भोज का कार्यक्रम 2 बजे सारस्वत भवन, वैशाली पुरम- रॉयल रेसीडेन्सी होटल के सामने वाली रोड, जी.टी.रोड सरसौल अलीगढ़ पर किया जाएगा ।

Exit mobile version