Site icon Pratap Today News

शादी समारोह से लौटते वक्त चाकू की नोक पर महिलाओं के साथ की लूटपाट

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । घर हो या बाहर महिलाओं के साथ लूटपाट की घटना आम बात हो चुकी है। शातिर लुटेरे अपने शिकार की तलाश में नजर गड़ाए हुए रहते हैं। जैसे ही लुटेरों को मौका मिलता है, वह बिना किसी डर और दहशत के लूट की घटना को अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं । दरअसल मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले अंसार खां पुत्र स्व. अख्तर खां निवासी 4/98 ए पहासू हाउस का है ।

जिनके साथ 06 जनवरी को अपनी पत्नी आसरा शेरवानी व उसकी बड़ी बहन आसरा तारिक शेरवानी व बच्चों के साथ धर्म कोटियार लॉज मैरिस रोड अलीगढ में अपने मित्र के विवाह समारोह में शामिल होने गया था. शादी की दावत के बाद अपने बच्चों के साथ अपनी कार के नजदीक जो हबीब गार्डन के पास खड़ी थी। तभी उसे अचानक याद आया कि वह शादी में लिफाफा देना भूल गया था।

वह गाड़ी में बैठे-बैठे वापस अपनी पत्नी, भाभी और बच्चों को लिफाफा देने लॉज में चला गया। उस समय रात के 10:20 बज रहे थे। इसी दौरान 3-4 अज्ञात बदमाश पिस्टल व चाकू के बल पर मेरी पत्नी व भाभी के पास कार में घुस गए और उनके सारे सोने के गहने लूट लिए व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। तभी मेने 112 नं0 पर पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर आ गई और मु0अ0नं010/2023 धारा 39210प0ग0 दिनांक 07-01-2023 को दोपहर 12:36 बजे थाना सिविल लाइन में दर्ज किया गया था।

जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उक्त आभूषण में मेरी भाभी की एक सोने की चूड़ी, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन और मेरी पत्नी की 6 सोने की चूड़ियां, दो सोने की अंगूठियां आदि की कीमत लगभग 5,50,000/- रुपये है। उक्त तीनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं। जो हवीव गार्डन के सामने है। सीसीटीवी की फुटेज में अपराधियों को नजर आने के बाद भी पुलिस के द्वारा अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की हुई पीड़ित का कहना है कि जल्दी से जल्दी लुटेरों की गिरफ्तारी कर लुटे हुए माल की बरामदगी की जाए।

Exit mobile version