Site icon Pratap Today News

कनवरीगंज के दो दर्जन मकानों में आई दरारें

नगर निगम पर लापरवाही का लगा आरोप, जोरदार आवाज के साथ मकान में आई दरार

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । कनवरीगंज इलाके में फर्श मुहल्ले में इन दिनों कई परिवार डर के साए में जी रहे हैं। इसका कारण यह है कि उनके मकानों फटने शुरू हो गए हैं और जमीन में धंस रहे हैं। दीवारों में दरारें आ चुकी हैं और छत भी फट गई है।

जिसके कारण लोगों को डर के साए में जीवन गुजारना पड़ रहा है। अब लोगों को डर है कि कहीं उनके मकान एक दम से बैठ न जाए और उनके परिवार के ऊपर किसी तरह का संकट न जा गाए। क्योंकि मकान लगातार जमीन में धंस रहे हैं।

इलाके में नगर निगम ने की थी सीवरेज की खुदाई कनवरीगंज इलाके में कई महीनों पहले सीवरेज का काम हुआ था। इस दौरान नगर निगम ने यहां पर खुदाई की थी और सीवरेज के लिए पाइप लाइन बिछाई थी। इसके बाद से ही मकानों में यह समस्या आनी शुरू हो चुकी है। वहीं अब लोग नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

लोगों का कहना है कि नगर निगम ने खुदाई के दौरान लापरवाही दिखाई और गढ्‌ढों को ठीक से नहीं भरा। जिसके कारण सीवरेज और पिछले दिनों हुई बारिश का पानी रिस-रिस कर उनके मकानों की नींव में जा घुसा है। नींव में पानी भरने के कारण उनके मकान जमीन में धंसने लगे हैं और दीवार और छतों पर दरारें आ गई हैं।

रात में आती हैं आवाजें, सहम जाते हैं लोग इलाके के लोगों ने बताया कि रात में कई बार उनके मकानों में आवाजें आती हैं और उनकी नींद टूट जाती है। जब वह उठकर देखते हैं तो उनके मकान में दीवारें खिसक रही होती हैं, जिसके कारण पूरा घर सहम जाता है और कई बार लोग रात में घर के बाहर निकल आए।

यह समस्या एक दो घरों की नहीं है, बल्कि फर्श इलाके में लगभग दो दर्जन मकानों में यह समस्या आ चुकी है। मकान लगातार दरक रहे हैं और उनकी दीवारों और छतों में दरार आ चुकी है। दो और तीन मंजिला मकान भी पूरी तरह से फट चुके हैं और लोग लगातार अपने वर्षों की पूंजी को नष्ट होता देखकर परेशान हो रहे हैं।

एक सप्ताह पहले शुरू हुई है समस्या इलाके के मो. मशगूल ने बताया कि यह समस्या लगभग एक सप्ताह पहले से शुरू हुई है। पहले एक दो मकानों में यह समस्या आई तो लोगों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लेकिन अब एक के बाद एक मकान लगातार धंस रहे हैं और दीवारें दरकती जा रही हैं।

धीरे-धीरे करके यह समस्या लगभग दो दर्जन मकानों में आ चुकी है। जिसके बाद पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया है और लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों के पास मरम्मत कराने की भी परेशानी आ रही है, क्योंकि पूरा मकान ही जमीन में बैठने लगा है और मरम्मत कराने में लाखों का खर्च आएगा।

लोग बोले, खोखली हो गई है जमीन इलाके के लोगों का कहना है कि खुदाई में लापरवाही के कारण सीवरेज और बारिश का पानी नींव में घुस गया है। जमीन खोखली हो गई है, जिसके कारण मकान जमीन में धंस रहे हैं और यह समस्या आ रही है। अगर प्रशासन ने उनकी समस्या की ओर ध्यान न दिया और इसका समाधान नहीं किया तो लोग सड़कों पर उतरेंगे और जमकर प्रदर्शन करेंगे।

Exit mobile version