Site icon Pratap Today News

पर्यावरण एवं हरे वृक्षों को भारी नुकसान पहुंचा रहे वन माफिया व अवैथ आरा मशीन संचालक जिम्मेदार मौन

नीरज जैन की रिपोर्ट

प्रयागराज । जनपद के तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में इन दिनों वन माफिया एवं अवैथ आरा मशीन संचालकों का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है,सूत्रों की मानें तो जिम्मेदारों की सांठ गांठ से माफियाओं द्वारा इस कार्य को बखूबी अंजाम देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं,जिससे हरे-भरे वृक्षों एवं पर्यावरण पर भारी असर पड़ रहा है।

आपको बता दे कि कौशाम्बी जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र के तहसील सदर जनपद प्रयागराज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भीखपुर मेड़वारा तीन व अकबरपुर मिर्ज़ापुर तीन व तेवारा एक व कसेंदा में एक अवैथ रूप से आरा मशीनें संचालित हैं,

लोगों की मानें तो इन अवैथ आरा मशीनों पर संचालकों द्वारा वन माफियाओं से हरे भरे वृक्षों (इमारतीं लकड़ियों) को खरीद कर उनकी पेड़िया चीरकर मनमाने ढंग से बेंच कर अवैध कमाई कर रहे हैं,

तथा पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं,वहीं स्थानीय लोगों ने मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए सूक्ष्म जांच कराये जाने एवं वन माफियों आरा मशीन संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Exit mobile version