Site icon Pratap Today News

तेल के स्पेलर मशीन में आकर 28 वर्षीय मजदूर की हुई मौत

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । थाना विजयगढ़ इलाके के नगला बरी मंदिर वाला नगला में सरसों के तेल के स्पेलर पर काम करने वाले मजदूर की स्पेलर मशीन में आकर दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है। कि करीब 28 वर्षीय बॉबी नाम का युवक हर रोज की तरह स्पेलर पर काम करने गया हुआ था।

लापरवाही के कारण बॉबी काम करते वक्त स्पेलर मशीन के भीतर फस गया। जिसकी बॉबी की दर्दनाक मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। तो वहीं, पुलिस भी सूचना के बाद पहुंच गई।

स्पेलर को खोलकर बड़ी बमुश्किल से बॉबी के शव को बाहर निकाला गया। और पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भरकर मोर्चरी भिजवा दिया गया है।

तो वही बॉबी के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 वर्षीय बॉर्बी शादीशुदा है और उसके चार बेटियां भी हैं बॉबी के परिजन इस हादसे से काफी सदमे में है और उनके परिवार का रो रो के बुरा हाल है।

Exit mobile version