Site icon Pratap Today News

जज़्बा फाउण्डेशन का पहला जज़्बा सेन्टर फॉर वुमन इन पॉवरमेंट का अलीगढ़ में खुला सेन्टर

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । जनपद में जज़्बा फाउण्डेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए जज़्बा सेन्टर फॉर वुमेन इन पॉवरमेंट का मुख्य अतिथि एडवोकेट आनंद ने फीता काटकर कर उद्घाटन किया। उन्होंने फाउण्डेशन सचिव डॉ. स्वालेहीन अख्तर के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि यही बच्चे हमारा व देश का उज्जवल भविष्य हैं।

कुंवर आरिफ अली ने कहा महिला सशक्तिकरण के सपने को सच करने के लिए लड़कियों के महत्व और उनकी शिक्षा को प्रचारित करने की जरूरत है। अध्यक्ष डॉ मोहम्मद शोएब ने कहा फाउंडेशन पूर्ण प्रदेश एव भारत में महिला सशक्तिकरण पर कार्य करता रहेगा। सचिव डॉ. स्वालेहीन अख्तर ने बताया जज़्बा फाउण्डेशन के द्वारा अलीगढ़ में महिला सशक्तिकरण के लिए जज़्बा सेन्टर फॉर वुमन इन पॉवरमेंट का पहला सेन्टर खोला गया है जहां लड़कियों को सिलाई कड़ाई के साथ – साथ प्राइमरी स्तर पर नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी और सभी छात्राओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ना ही फाउण्डेशन की प्राथमिकता है ।

उन्होंने कहा कि जल्द ही अलीगढ़ में इस तरह के 10 सेन्टर खोले जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन श्री हसीन खान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ मो उमर, खुर्शीद अहमद, साजिद अहमद, कैसर स्वालेहीन, रेहान सैफी, मो उमैर, फरज़ाना, निदा, व अन्य सदस्य और छात्राएं उपस्थित रहीं।

Exit mobile version